ETV Bharat / state

यूपी के पुनीत गुप्ता IIFA अवार्ड से सम्मानित, शादी कार्ड से आइफा के मंच तक के सफर की कहानी सुनिए उन्ही के जुबानी - Puneet Gupta honored IIFA Award - PUNEET GUPTA HONORED IIFA AWARD

देश दुनिया के चर्चित हस्तियों के इन्विटेशन कार्ड्स डिजाईनर मेरठ के पुनीत गुप्ता को IIFA 2024 के लिए दिग्गजों से मिला सम्मान

Etv Bharat
शाहरुख खान और करण जौहर से अवार्ड लेते पुनीत गुप्ता (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 9:10 PM IST

मेरठ: इन्विटेशन कार्ड्स डिजाइनिंग में देश और दुनिया में अपना मुकाम बनाने वाले मेरठ के पुनीत गुप्ता को बीते दिनों दुबई में आइफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड शाहरुख खान और करण जौहर ने भव्य मंच पर प्रदान किया था. मेरठ के इस छोरे ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश और विदेश के कई चर्चित हस्तियों के लिए खूबसूरत कार्ड्स बनाकर यह मुकाम हासिल किया है.

आइफा अवार्ड लेकर मेरठ पहुंचे पुनीत गुप्ता ने अपने संघर्षों की कहानी सुनाते हुए कहा कि, करीब 15 साल पहले उन्होंने निर्णय लिया था कि कुछ अलग करना है, उसके बाद बस मेहनत ही करते रहे. पुनीत बताते हैं कि निफ्ट दिल्ली से उन्होंने पढ़ाई की, उसके बाद शुरुआत में कुछ इंटरनेशनल एग्जीबिशन से जुड़कर काम किया. शुरुआत में ही स्वीडन, दुबई, लंदन, लॉस एंजिल्स सहित कई देशों में अलग अलग प्रोजेक्ट किए, समय के साथ साथ अच्छे लोग जुड़ते गये और आज यह बड़ा सम्मान पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

इन्विटेशन कार्ड्स डिजाईनर पुनीत गुप्ता (Video Credit; ETV Bharat)

पुनीत आगे बताते हैं कि शुरुआत से ही उनके पास बड़े बड़े ऑफर थे, उन्होंने भारती मित्तल के साथ काम किया. प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह ने उनसे संपर्क किया और अपने शादी का कार्ड डिजाइन कराया. चिरंजीवी के भतीजे की शादी का कार्ड भी इन्होंने पिछले साल डिजाईन किया. पुनीत ने हाल ही में बंगाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बनर्जी के लिए दुर्गा पूजा का कार्ड डिजाइन किया है. अब तक सैकड़ों इनविटेशन कार्ड डिजाइन कर चुके हैं. अपने लक्ष्य के बारे में वह बताते हैं कि उनका लक्ष्य यही है कि, वह मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें.

ETV Bharat
आइफा के लिए पुनीत ने किए डिजाइन (Photo Credit; ETV Bharat)

कई मंचों पर पुनीत को अब से पहले भी सम्मान मिल चुका है. साल 2009 में पुनीत को रोज बीस लंदन की ओर से भारत में इनहेंस मैगजीन के आर्ट डाइरेक्टर का पद देकर सम्मानित किया था. साल 2010 में पुनीत ने “0.76 सेल्सियस” नामक प्रोजेक्ट से अमेरिका बेवर्ली हिल्स में आर्ट प्रदर्शनी की ओर से क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज उठाई थी. यह प्रोजेक्ट “क्लाइमेट चेंज चेयर” के नाम से प्रसिद्ध हुआ जिसकी प्रदर्शनी अमेरिका, भारत, स्वीडन और साऊथ कोरिया में हुई थी.
ड्वेल ऑन डिजाइन फेयर 2010 लॉस एंजेलेस में इटली की रिसर्च कंपनी "डिजाइन बूम" ने एशिया में 11 क्रिएटिव थिंकर्स का चयन किया था, उस वक्त पुनीत गुप्ता ने अपनी बनाई क्लाइमेट चेयर की ओर से भारत का नेतृत्व किया था.

ETV Bharat
पुनीत गुप्ता के डिजाइन किए कार्ड (Photo Credit; ETV Bharat)

पुनीत बताते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी डिजाइनिंग की है, जिनमे करण जौहर की “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”, “अमेजन प्राइम मेड इन हेवन – 2”, “नेटफ्लिक्स बिग-डे”, एनडीटीवी का सब्यसाची के लिए “बैंड बाजा बारात” और “यारी दोस्ती शादी” प्रमुख हैं.

ETV Bharat
पुनीत गुप्ता के डिजाइन किए कार्ड (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: WATCH: आईफा 2024 में शाहरुख खान ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के दिनों को किया याद, कहा- टफ टाइम - IIFA 2024

मेरठ: इन्विटेशन कार्ड्स डिजाइनिंग में देश और दुनिया में अपना मुकाम बनाने वाले मेरठ के पुनीत गुप्ता को बीते दिनों दुबई में आइफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड शाहरुख खान और करण जौहर ने भव्य मंच पर प्रदान किया था. मेरठ के इस छोरे ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर देश और विदेश के कई चर्चित हस्तियों के लिए खूबसूरत कार्ड्स बनाकर यह मुकाम हासिल किया है.

आइफा अवार्ड लेकर मेरठ पहुंचे पुनीत गुप्ता ने अपने संघर्षों की कहानी सुनाते हुए कहा कि, करीब 15 साल पहले उन्होंने निर्णय लिया था कि कुछ अलग करना है, उसके बाद बस मेहनत ही करते रहे. पुनीत बताते हैं कि निफ्ट दिल्ली से उन्होंने पढ़ाई की, उसके बाद शुरुआत में कुछ इंटरनेशनल एग्जीबिशन से जुड़कर काम किया. शुरुआत में ही स्वीडन, दुबई, लंदन, लॉस एंजिल्स सहित कई देशों में अलग अलग प्रोजेक्ट किए, समय के साथ साथ अच्छे लोग जुड़ते गये और आज यह बड़ा सम्मान पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.

इन्विटेशन कार्ड्स डिजाईनर पुनीत गुप्ता (Video Credit; ETV Bharat)

पुनीत आगे बताते हैं कि शुरुआत से ही उनके पास बड़े बड़े ऑफर थे, उन्होंने भारती मित्तल के साथ काम किया. प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह ने उनसे संपर्क किया और अपने शादी का कार्ड डिजाइन कराया. चिरंजीवी के भतीजे की शादी का कार्ड भी इन्होंने पिछले साल डिजाईन किया. पुनीत ने हाल ही में बंगाल की प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बनर्जी के लिए दुर्गा पूजा का कार्ड डिजाइन किया है. अब तक सैकड़ों इनविटेशन कार्ड डिजाइन कर चुके हैं. अपने लक्ष्य के बारे में वह बताते हैं कि उनका लक्ष्य यही है कि, वह मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें.

ETV Bharat
आइफा के लिए पुनीत ने किए डिजाइन (Photo Credit; ETV Bharat)

कई मंचों पर पुनीत को अब से पहले भी सम्मान मिल चुका है. साल 2009 में पुनीत को रोज बीस लंदन की ओर से भारत में इनहेंस मैगजीन के आर्ट डाइरेक्टर का पद देकर सम्मानित किया था. साल 2010 में पुनीत ने “0.76 सेल्सियस” नामक प्रोजेक्ट से अमेरिका बेवर्ली हिल्स में आर्ट प्रदर्शनी की ओर से क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज उठाई थी. यह प्रोजेक्ट “क्लाइमेट चेंज चेयर” के नाम से प्रसिद्ध हुआ जिसकी प्रदर्शनी अमेरिका, भारत, स्वीडन और साऊथ कोरिया में हुई थी.
ड्वेल ऑन डिजाइन फेयर 2010 लॉस एंजेलेस में इटली की रिसर्च कंपनी "डिजाइन बूम" ने एशिया में 11 क्रिएटिव थिंकर्स का चयन किया था, उस वक्त पुनीत गुप्ता ने अपनी बनाई क्लाइमेट चेयर की ओर से भारत का नेतृत्व किया था.

ETV Bharat
पुनीत गुप्ता के डिजाइन किए कार्ड (Photo Credit; ETV Bharat)

पुनीत बताते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी डिजाइनिंग की है, जिनमे करण जौहर की “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”, “अमेजन प्राइम मेड इन हेवन – 2”, “नेटफ्लिक्स बिग-डे”, एनडीटीवी का सब्यसाची के लिए “बैंड बाजा बारात” और “यारी दोस्ती शादी” प्रमुख हैं.

ETV Bharat
पुनीत गुप्ता के डिजाइन किए कार्ड (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: WATCH: आईफा 2024 में शाहरुख खान ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के दिनों को किया याद, कहा- टफ टाइम - IIFA 2024

Last Updated : Oct 5, 2024, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.