भिलाई: आम तौर पर युवाओं की भीड़ नजर आने वाले सिविक सेंटर में वेलेंटाइन्स डे के दिन अलग माहौल देखने को मिला. इस दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. 1 लाख दीये जलाकर भिलाई पुलिस और आम लोगों ने जवानों की शहादत को याद किया और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.
एक लाख दिए जलाकर श्रद्धांजलि: भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी के जवान, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत और युवा नेता मनीष पांडेय सहित सैकड़ों आम लोग मौजूद रहे. सभी ने 1 लाख दीये जलाए और जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमर रहो के नारे लगाए गए.
भिलाई में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा "14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादी हमले मे सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. उन्हें याद करते हुए इस्पात नगरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. दीये जलाकर उन्हें याद कर ये संदेश दिया कि उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे."
युवा नेता मनीष पांडे ने कहा "पुलवामा के शहीदों को याद कर दीये जला रहे हैं. उनके समर्पण और समाज के लिए दिए बलिदान को ब्लैक डे के रूप में मना रहे हैं. हमारा ये दायित्व है कि जिन्होंने जो बलिदान दिया है उनके लिए हमारा कर्तव्य है कि समाज के लिए हम कुछ करें और समाज में सुरक्षा के भाव को जागृत करें और आसपास होने वाली घटनाओं में कमी लाए, यहीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि है."