मुंगेर: दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, इस वर्ष पूर्व रेलवे देश के विभिन्न दिशाओं में चालीस (40) विशेष ट्रेनें चला रहा है. इस कदम से भीड़-भाड़ को कम करने और इस त्यौहारी मौसम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
यात्रियों को रेलवे का तोहफा: उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने दी. कौशिक मित्रा ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीने में विशेष ट्रेनों की 390 यात्राओं के माध्यम से 4,00,000 बर्थ सृजित की गई है. ये विशेष ट्रेनें त्योहारों के दौरान सभी यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगी.
"ये विशेष ट्रेनें उन यात्रियों को काफी मदद करेंगी जो त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं. अतिरिक्त यात्रा विकल्प को प्रदान करके,पूर्व रेलवे का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्री यात्रा व्यवस्था सुरक्षित करने के तनाव के बिना अपने प्रियजनों के साथ त्योहारी सीजन मना सकें."- कौशिक मित्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे
दिवाली और छठ में स्पेशल ट्रेनें: ये विशेष ट्रेनें हावड़ा,सियालदह,कोलकाता टर्मिनल,आसनसोल,भागलपुर और मालदा टाउन सहित प्रमुख स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी और खातीपुरा,उधना,वड़ोदरा,दीघा,पुरी,जयनगर, पटना,न्यू जलपाईगुड़ी,लखनऊ,हरिद्वार,गोरखपुर,सिकंदराबाद,पुणे,नई दिल्ली,रक्सौल और आनंद विहार स्टेशन जैसे प्रमुख गंतव्यों को सेवा प्रदान करेंगी.
स्पेशल ट्रेनों के नाम: इसी को ध्यान में रखते हुए, पूर्व रेलवे 03417/03418 मालदा टाउन - उधना - मालदा टाउन स्पेशल, 03007/03008 हावड़ा - खातीपुरा - हावड़ा स्पेशल, 03509/03510 आसनसोल - खातीपुरा - आसनसोल स्पेशल, 03131/03132 सियालदह - गोरखपुर - सियालदह स्पेशल 03043/03044 हावड़ा - रक्सौल - हावड़ा स्पेशल, 03045/03046 हावड़ा - रक्सौल - हावड़ा स्पेशल, 03109/03110 सियालदह - वडोदरा- सियालदह स्पेशल, 03109/03110 सियालदह - वडोदरा - सियालदह स्पेशल, 03575/03576 आसनसोल - आनंद विहार - आसनसोल स्पेशल और 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा-मालदा टाउन स्पेशल चला रही है.
03101/03102 कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, 03187/03188 सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, 03135/03136 कोलकाता -पटना कोलकाता स्पेशल, 03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, 03107/03108 सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, 03423/03424 भागलपुर-हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल, 03430/03029 मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, 03425/03026 मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन - नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल और 03483/03484 भागलपुर - नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल चलायी जा रही है.
यात्रियों को होगी सुविधा: सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि भीड़-भाड़ और बढ़ती यातायात को समायोजित करने के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन से भगदड़,जेबकतरे,नशाखोरी और विध्वंसक गतिविधियों सहित संभावित सुरक्षा चुनौतियों पैदा होती हैं. इसके जवाब में, पूर्व रेलवे के आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय शुरू किए हैं।.
अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल तैनात: भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ जैसी स्थितियों को रोकने के लिए अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को रणनीतिक रूप से प्लेटफार्मों,फुट-ओवर ब्रिज और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया है. वर्दीधारी कर्मियों की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी,अधिकारी उचित भीड़ विनियमन सुनिश्चित करेंगे.
विशेष ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों की तैनाती: हावड़ा,सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल,भागलपुर,मालदा टाउन जैसे स्टेशनों, जहां त्योहारों के दौरान भारी भीड़ की उम्मीद है,उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय इन प्रमुख स्थानों पर सुचारू संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. देर रात यात्रा करने वाले यात्रियों,विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा निरंतर की जाएगी.
ये भी पढ़ें
खुशखबरी! दिवाली-छठ पर पटना से दिल्ली के लिए चलेगी वंदे भारत, जानें शेड्यूल और टाइमिंग
'ईश्वर का शुक्रिया.. जान बच गई', रेल हादसे के बाद दरभंगा पहुंचकर यात्रियों ने ली राहत की सांस