ETV Bharat / state

नैनीझील में दिखेगा जल क्रीड़ा का रोमांच, उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन ने पूरी की तैयारी - 5TH UTTARAKHAND OLYMPIC GAME - 5TH UTTARAKHAND OLYMPIC GAME

5TH UTTARAKHAND OLYMPIC GAME नैनीताल में दो दिवसीय जल क्रीड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नौ जिलों के करीब 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

5TH UTTARAKHAND OLYMPIC GAME
नैनीझील में पहली बार होगी जल क्रीड़ा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 9:08 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 10:33 PM IST

नैनीताल: पांचवीं राज्य ओलंपिक खेलों के तहत जिले की नैनीझील में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर नैनीझील में ट्रैक्स बनाने का कार्य पूरा हो गया है. ये जानकारी उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है.

नैनीताल में पहली बार होगा जल क्रीड़ा का आयोजन: उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि नैनीताल में पहली बार जल क्रीड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के नौ जिलों के करीब 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल विधायक सरिता आर्या और जिलाधिकारी वंदना सिंह के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 500 और 1000 मीटर की रेस का आयोजन किया जाएगा.

नैनीझील में दिखेगा जल क्रीड़ा का रोमांच (VIDEO-ETV Bharat)

कई टीमें करेगी प्रतिभाग: इस प्रतियोगिता के बाद फरवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कायकिंग, कैनोइंग और रोइंग टीमों का चयन होगा. ओलंपिक संगठन के तकनीकी सचिव आशुतोष बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान ओलंपिक स्तर के संसाधन खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. नैनीताल में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में आर्मी, पुलिस, आइटीबीपी समेत कई अन्य क्लब की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. नैनीझील में कई बोटिंग प्रतियोगिताें का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: पांचवीं राज्य ओलंपिक खेलों के तहत जिले की नैनीझील में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर नैनीझील में ट्रैक्स बनाने का कार्य पूरा हो गया है. ये जानकारी उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है.

नैनीताल में पहली बार होगा जल क्रीड़ा का आयोजन: उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि नैनीताल में पहली बार जल क्रीड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड के नौ जिलों के करीब 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल विधायक सरिता आर्या और जिलाधिकारी वंदना सिंह के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 500 और 1000 मीटर की रेस का आयोजन किया जाएगा.

नैनीझील में दिखेगा जल क्रीड़ा का रोमांच (VIDEO-ETV Bharat)

कई टीमें करेगी प्रतिभाग: इस प्रतियोगिता के बाद फरवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कायकिंग, कैनोइंग और रोइंग टीमों का चयन होगा. ओलंपिक संगठन के तकनीकी सचिव आशुतोष बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान ओलंपिक स्तर के संसाधन खिलाड़ियों को दिए जाएंगे. नैनीताल में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में आर्मी, पुलिस, आइटीबीपी समेत कई अन्य क्लब की टीम प्रतिभाग कर रही हैं. नैनीझील में कई बोटिंग प्रतियोगिताें का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 21, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.