ETV Bharat / state

बिहार की राजनीति में अगले 24 घंटे अहम, लोग बोले- 'पाला बदले नीतीश तो बिहार के हक में'

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव राज्यपाल द्वारा दिए गए हाई टी पार्टी में निमंत्रण के बावजूद शामिल नहीं हुए. बिहार की राजनीतिक हलचल को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता और आम लोग राजेंद्र चौक पहुंचे है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की बिहार की राजनीति में यह एक बड़ा बदलाव का संकेत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 8:24 PM IST

देखें लोगों ने क्या कहा.

पटना : बिहार की महागठबंधन सरकार रहेगी या भंग हो जाएगी इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. बिहार के राज्यपाल की तरफ से हाई टी पार्टी का आयोजन किया गया था. हालांकि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत दर्जनों नेता शामिल तो हुए लेकिन तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली. ये खबर जैसे ही मीडिया में चली लोगों को इसमें शुभ समाचार नजर आने लगा. कुछ लोगों ने नीतीश को एनडीए में जाने की सलाह भी दे दी.

बिहार में बदलाव के संकेत : पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुझे न्यूज़ चैनल के माध्यम से पिछले कई घंटे से यह जानकारी मिल रही है कि बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है. कयासों के बीच हम यहां पर पहुंचे हैं यहां अपनी आंखों से सरगर्मी को देखना चाहते हैं. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह शुभ संकेत है और यह बड़ा बदलाव होने से बिहार का भला होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे.

'ये शुभ संकेत हैं' : रोहतास के रहने वाले नेता अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि शीतलहरी में बिहार की सरकार में गर्मी आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के हित में छक्का लगाने के लिए तैयार हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के कार्यकर्ता हैं और एक कार्यकर्ता के नाते हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनें.

'28 को शपथ लेंगे नीतीश' : पटना राजा बाजार के रहने वाले चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जैसे ही टेलीविजन के माध्यम से यह पता चला कि बिहार सरकार में बदलाव होने जा रहा है. जिससे बिहार की जनता में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार जी कल इस्तीफा देंगे और 28 तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि हम विकास के साथ हैं और हम भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में बहुत काम किए हैं, एनडीए के साथ आते हैं तो बिहार का विकास होगा.

यह परिवर्तन पॉजिटिव : पटना के रहने वाले ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि बिहार की सरगर्मी तेज हो गई है. यह पॉजिटिव में लग रहा है. नीतीश कुमार जब-जब एनडीए के साथ रहे हैं तो बिहार में विकास का काम हुआ है. इसलिए पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए वह पाल पलट सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

देखें लोगों ने क्या कहा.

पटना : बिहार की महागठबंधन सरकार रहेगी या भंग हो जाएगी इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. बिहार के राज्यपाल की तरफ से हाई टी पार्टी का आयोजन किया गया था. हालांकि इसमें बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत दर्जनों नेता शामिल तो हुए लेकिन तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली. ये खबर जैसे ही मीडिया में चली लोगों को इसमें शुभ समाचार नजर आने लगा. कुछ लोगों ने नीतीश को एनडीए में जाने की सलाह भी दे दी.

बिहार में बदलाव के संकेत : पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुझे न्यूज़ चैनल के माध्यम से पिछले कई घंटे से यह जानकारी मिल रही है कि बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है. कयासों के बीच हम यहां पर पहुंचे हैं यहां अपनी आंखों से सरगर्मी को देखना चाहते हैं. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह शुभ संकेत है और यह बड़ा बदलाव होने से बिहार का भला होगा. उन्होंने उम्मीद जताई है नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे.

'ये शुभ संकेत हैं' : रोहतास के रहने वाले नेता अनंत कुमार गुप्ता ने कहा कि शीतलहरी में बिहार की सरकार में गर्मी आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के हित में छक्का लगाने के लिए तैयार हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के कार्यकर्ता हैं और एक कार्यकर्ता के नाते हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनें.

'28 को शपथ लेंगे नीतीश' : पटना राजा बाजार के रहने वाले चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जैसे ही टेलीविजन के माध्यम से यह पता चला कि बिहार सरकार में बदलाव होने जा रहा है. जिससे बिहार की जनता में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार जी कल इस्तीफा देंगे और 28 तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि हम विकास के साथ हैं और हम भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में बहुत काम किए हैं, एनडीए के साथ आते हैं तो बिहार का विकास होगा.

यह परिवर्तन पॉजिटिव : पटना के रहने वाले ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि बिहार की सरगर्मी तेज हो गई है. यह पॉजिटिव में लग रहा है. नीतीश कुमार जब-जब एनडीए के साथ रहे हैं तो बिहार में विकास का काम हुआ है. इसलिए पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए वह पाल पलट सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.