मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि दो लड़के पिछली बार भी आए थे. हारने के बाद एक दूसरे को हार का जिम्मेदार बता रहे थे. इस बार भी दोनों की संयुक्त रैली नहीं देखी जा रही है, पहले ही हार स्वीकार कर ली है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी कांग्रेस, सपा व बसपा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सरकारों में निषादों पर अत्याचार हो रहा था. 2014 से आप देख रहे होंगे की कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस-हाथी साफ हो गई, साइकिल हाफ हो गई, इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई. उन्होंने कह दिया भारतीय जनता पार्टी साफ हो गई है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.
मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नामांकन दाखिल के दिन एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के कई मंत्री, सांसद व विधायक के साथ जनता थी. जनसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी पहुंचे थे. मंच से संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाने आता हूं सपा, कांग्रेस, बसपा के कार्यकाल में निषादों पर अत्याचार होता रहा है. निषादों ने वोट देकर सपा, कांग्रेस और बसपा को हीरो बनाया तो इन पार्टियों ने हमारे समाज को जीरो बनाया.
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के मछुआरों ने कसम खाई है कि हाथी, साइकिल व पंजा को जीरो बनाना है. 2014 से आप देख रहे होंगे कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर का एक नेता है जो फूलन देवी का जमीन पर कब्जा कर रखा है, उसे छुड़ाने का हम काम करेंगे. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि पिछली बार जब सपा, कांग्रेस गठबंधन की हार हुई थी तो एक दूसरे को कह रहे थे कि आपकी वजह से विपक्षी गठबंधन की जीत हो गई. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन की हार हुई है. इधर हम देख रहे हैं प्रथम चरण का चुनाव हुआ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की एक भी साथ में रैली नहीं हो पाई. लखनऊ में भी पहले से प्रस्तावित था वहां भी संयुक्त रूप से नहीं हो पाई आज भी नहीं हो रही हैं. ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन ने हार सुनिश्चित मान ली है. अब रास्ता निकालने का काम शुरू कर दिया है. एक दूसरे पर हार को जिम्मेदार ठहराएंगे.
यह भी पढ़ें : बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी सुपर फ्लाॅप होगी - Brijesh Pathak Reached Bareilly