ETV Bharat / state

21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम शुरू, वरीय अधिकारी सुन रहे समस्याएं - Public Grievance Program - PUBLIC GRIEVANCE PROGRAM

Public Grievance Program started. झारखंड 21 जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. सभी 21 जिलों में आईजी स्तर के अधिकारी जनसुनवाई में भाग ले रहे हैं.

Public Grievance Program
लोगों की समस्या सुनते चंदन कुमार सिन्हा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 1:10 PM IST

रांची: झारखंड के कई जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर प्रताड़ना तक के मामले सामने आ रहे हैं. जन शिकायत कार्यक्रम में जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे हैं तो कई लोग दहेज प्रताड़ना के मामले लेकर भी पहुंचे हैं.

जन शिकायत कार्यक्रम में बेटे के शहीद होने के बाद बहू के द्वारा मां-बाप को प्रताड़ित किए जाने का मामला भी सामने आया है. मामलों को लेकर पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए थाना को निर्देश दिया जा रहा है.

Public Grievance Program
अपनी समस्याएं बताते लोग (ईटीवी भारत)
कौन कहा देख रहा मामला

झारखंड के 21 जिलों में चल रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रांची में आईजी मनोज कौशिक, रामगढ़ में आईजी अमोल होमकर, खूंटी में आईजी प्रभात कुमार, सिमडेगा में आईजी असीम विक्रांत मिंज, गुमला में आईजी अखिलेश झा, लोहरदगा में डीआईजी अनूप बीरथरे, बोकारो में आईजी माइकल राज, धनबाद में डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग में आईजी पंकज कंबोज

Public Grievance Program
ऑन लाइन हो रही निगरानी (ईटीवी भारत)

चतरा में डीआईजी कार्तिक एस, गिरिडीह में डीआईजी सुनील भास्कर, कोडरमा में डीआईजी पटेल मयूर, लातेहार में आईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू में आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, गढ़वा में डीआईजी वाईएस रमेश, देवघर में आईजी विजयलक्ष्मी, दुमका में आईजी इंद्रजीत महता, साहिबगंज में आईजी क्रांति कुमार, पाकुड़ में डीआईजी संजीव कुमार और जामताड़ा में आईजी शैलेंद्र कुमार सिंह.

ये भी पढ़ें:

वर्दी में नहीं लगाई नेम प्लेट, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड - Two police personnel suspended

पलामू में तीसरी आंख को मजबूत करने की तैयारी! अपराध पर लगेगा लगाम, चोरी की घटनाओं ने पेश की थी चुनौती - CCTV cameras in Palamu

रांची: झारखंड के कई जिलों में जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर प्रताड़ना तक के मामले सामने आ रहे हैं. जन शिकायत कार्यक्रम में जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे हैं तो कई लोग दहेज प्रताड़ना के मामले लेकर भी पहुंचे हैं.

जन शिकायत कार्यक्रम में बेटे के शहीद होने के बाद बहू के द्वारा मां-बाप को प्रताड़ित किए जाने का मामला भी सामने आया है. मामलों को लेकर पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए थाना को निर्देश दिया जा रहा है.

Public Grievance Program
अपनी समस्याएं बताते लोग (ईटीवी भारत)
कौन कहा देख रहा मामला

झारखंड के 21 जिलों में चल रहे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रांची में आईजी मनोज कौशिक, रामगढ़ में आईजी अमोल होमकर, खूंटी में आईजी प्रभात कुमार, सिमडेगा में आईजी असीम विक्रांत मिंज, गुमला में आईजी अखिलेश झा, लोहरदगा में डीआईजी अनूप बीरथरे, बोकारो में आईजी माइकल राज, धनबाद में डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग में आईजी पंकज कंबोज

Public Grievance Program
ऑन लाइन हो रही निगरानी (ईटीवी भारत)

चतरा में डीआईजी कार्तिक एस, गिरिडीह में डीआईजी सुनील भास्कर, कोडरमा में डीआईजी पटेल मयूर, लातेहार में आईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू में आईजी नरेंद्र कुमार सिंह, गढ़वा में डीआईजी वाईएस रमेश, देवघर में आईजी विजयलक्ष्मी, दुमका में आईजी इंद्रजीत महता, साहिबगंज में आईजी क्रांति कुमार, पाकुड़ में डीआईजी संजीव कुमार और जामताड़ा में आईजी शैलेंद्र कुमार सिंह.

ये भी पढ़ें:

वर्दी में नहीं लगाई नेम प्लेट, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड - Two police personnel suspended

पलामू में तीसरी आंख को मजबूत करने की तैयारी! अपराध पर लगेगा लगाम, चोरी की घटनाओं ने पेश की थी चुनौती - CCTV cameras in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.