दुर्ग: दूसरे के घरों में काम करने वाली महिलाओं को शिकार बनाने वाला आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक साइको क्रिमिनल सुनसान रोड पर जाकर छिप जाता था. जैसे ही कोई महिला वहां से पैदल गुजरती थी वो उसपर हमला कर देता था. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश बदायूं का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वर्तमान में वो जामुल में किराए का मकान लेकर लेबर कैंप में रुका था.
साइकिल सवार महिलाओं को बनाता था निशाना: पुलिस ने बताया कि जैसे ही कोई महिला सुनसान रोड से गुजरती थी वो मोटरसाइकिल से धक्का मारकर उसे खेत में गिरा देता था. आरोपी इतना शातिर था कि वो घटना वाली जगह की पहले से रेकी कर लेता था. रेकी के बाद वो सुनसान जगह पर जाकर खड़ा हो जाता. जैसे ही कोई महिला काम से लौट रही होती वो उसे टक्कर मारकर गिरा देता. महिला को काबू में करने के बाद उसके साथ गलत काम करता और उसके गहने लेकर भाग जाता.
आरोपी बड़ा शातिर बदमाश है. रेकी करने के बाद महिलाओं को अपना शिकार बनाता रहा है. दुष्कर्म और लूटपाट के बाद वो मौके से फरार हो जाता था. पकड़े गए आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात भी मिले हैं. - हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम ब्रांच
रेकी के बाद घटनाओं को देता था अंजाम: पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हाउसिंग बोर्ड और सेक्टर 9 में इस तरह की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी तलाश शुरु की. भिलाई में इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश के दौरान मौके पर लोग पहुंच गए. आरोपी वहां से अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.