दुर्ग : पुलिस ने भिलाई में एक विशेष संप्रदाय के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस युवक ने राम लला के आगमन पर आयोजित उत्सव के दौरान 22 जनवरी को इंस्टाग्राम में एक भड़काऊ पोस्ट डाला था.पोस्ट में उसने विवादित स्थल की तस्वीर डालकर जनसमुदाय को धमकी दी थी.जिसकी शिकायत बजरंग दल ने जामुल थाने में की थी.जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया था.
राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पोस्ट किया वायरल : जामुल थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में बजरंग दल सेवा प्रमुख जितेश सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को हमारे भगवान प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा हुई है. इसी दरम्यान एक व्यक्ति ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए इंस्टाग्राम सोशल मीडिया साइट में एक भड़काऊ पोस्ट डाला है. इससे मेरी और पूरे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ शिकायत : जितेश ने बताया कि डाले गए पोस्ट में युवक ने विवादित स्थल की फोटो के साथ अपना फोटो डाला है.उस फोटो के नीचे उर्दू में कुछ लिखा है.इस तरह के भड़काऊ पोस्ट वायरल करने से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. ऐसा करके प्रभु राम पर आस्था रखने वाले संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है.
भड़काऊ पोस्ट डिलीट करवाकर कार्रवाई : जैसे ही इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस में हुई मामले को सबसे पहले क्राइम ब्रांच को दिया गया. क्राइम की टीम ने तुरंत इंस्टाग्राम पेज में जाकर उस भड़काऊ पोस्ट को डिलीट करवाया. इसके बाद पोस्ट डालने वाला युवक को ढूंढकर कार्रवाई की.