कोंडागांव : कवर्धा लोहारीडीह में हुई घटना के विरोध में कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था.कोंडागांव में कांग्रेस के बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर का भ्रमण कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया . इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से बंद का समर्थन करने की अपील की.
पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना : बंद के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना रहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखने को मिले. व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने वालों के पास जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बंद करने के लिए कहा.इस दौरान कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे,जबकि कुछ खुले रहे. इस मौके पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराते नजर आए.
![Protest regards Kawardha Lohari Dih incident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2024/cg-knd-01-kawardha-hatyakand-congress-cg-band-rtu-cg10017_21092024111453_2109f_1726897493_243.jpg)
''कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में कोंडागांव सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बंद का आयोजन किया.इसका उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करना था.'' मोहन मरकाम, पूर्व मंत्री
मोहन मरकाम ने कवर्धा में हुए प्रकाश साहू हत्याकांड को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा देने की मांग की. इसके अलावा मोहन मरकाम ने पुलिस अधीक्षक और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की.