जोधपुर: शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में स्कूलों को आपस में मर्ज करने के बाद कई जगह से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक विरोध जोधपुर में हो रहा है. यहां छात्राओं की स्कूल को बॉयज स्कूल में मर्ज कर दिया. इसके विरोध में छात्राएं आंदोलन पर उतर आई. छात्राओं ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. वे सड़क पर ही तख्तियां लेकर बैठ गई. इससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
मामला जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड दूसरी पुलिया स्थित बालिका विद्यालय का है. इस स्कूल को नजदीक के छात्र विद्यालय में मर्ज कर दिया गया. छात्राओं की मांग है कि उनकी स्कूल को यथावत रखा जाए. बालिका विद्यालय में पहले से ही 545 छात्राएं हैं. इसी प्रकार बॉयज स्कूल में 991 छात्र हैं. ऐसे में किसी भी स्कूल को मर्ज करने की जरूरत ही नहीं थी.
पढ़ें: प्रदेश के 190 स्कूलों को किया गया मर्ज, 169 स्कूलों में थे शून्य नामांकन
छात्राओं का कहना था कि वे इस मामले में चार दिन से हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा. इससे हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? छात्राओं ने चेतावनी दी कि यदि हमारे स्कूल को अलग नहीं किया गया तो हम फिर से सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट करेंगी.
सुरक्षा को लेकर रहेगी चिंता: छात्राओं का कहना था कि बालिका स्कूल में उनकी सुरक्षा को लेकर वे निश्चित रहती हैं. वे बॉयज स्कूल में मर्ज नहीं होना चाहती. अभिभावकों का भी कहना था कि छात्राओं की स्कूल का परिसर अलग होने से उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं रहती, इसलिए इसे अलग ही रहना चाहिए.
अधिकारी बोली, तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजेंगे: इस प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद सीबीईओ सीमा शर्मा मौके पर पहुंची. सीमा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार स्कूल मर्ज की गई है, लेकिन छात्राएं नहीं चाहती है कि उनकी स्कूल मर्ज हो. अभिभावक भी इसके पक्ष में नहीं है. ऐसे में पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे. उन्होंने बताया कि अभी दोनों विद्यालय का संचालन अलग-अलग किया जा रहा है, वैसे भी शामिल करने में अभी समय लगेगा.