कवर्धा: कबीरधाम जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने राजीव गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके रैली निकाली. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट में ही रोक दिया. घंटों इंतजार के बाद प्रशासन की टीम ज्ञापन लेने पहुंची. तब तक प्रदर्शनकारी गेट में ही बैठे रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टोरेट के मेन गेट को ब्लॉक कर दिया.प्रदर्शन बढ़ता देख एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया.
4 नवंबर तक मांग पूरी करने का दिया अल्टीमेटम : इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर 4 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है.वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने इस बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी देने की बात ही है.
प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि ज्ञापन को शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद शासन की ओर से जो भी निर्णय लिया जाएगा,उससे कर्मचारियों को अवगत कराया जाएगा-अनुपम टोप्पो, एसडीएम
क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग ?
1. पुनरीक्षित वेतनमान की मांग
2. धान खरीदी नीति में परिवर्तन
3. सेवा नियम में संशोधन
आपको बता दें कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर शासन के पास गुहार लगा चुके हैं.लेकिन अब तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं हो सका है.