जयपुर: राजधानी में 9 दिन से अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत के बैनर तले चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना डिप्टी सीएम दीया कुमारी से मिले आश्वासन के बाद गुरुवार को स्थगित हो गया. गुरुवार को महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में डिप्टी सीएम और महिला व बाल विकास मंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की. डिप्टी सीएम ने उन्हें उनकी मांगे पूरी करने का भरोसा दिलाया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने दीया कुमारी के मौखिक आश्वासन पर धरना स्थगित किया है, बजट तक इंतजार करते हैं. यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम उसी स्थान पर धरना वापस से देंगे.
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ एकीकृत की प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला शर्मा ने कहा कि डिप्टी सीएम और महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने संगठन के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए बुलाया था. वार्ता सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई.
पढ़ें: एक तरफ सरकार का चिंतन, दूसरी तरफ सर्द मौसम में धरने को मजबूर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
इस दौरान डिप्टी सीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस पर धरना स्थगित कर रहे हैं, लिखित में आदेश नहीं दिया है. शर्मा ने कहा कि बजट तक इंतजार करते हैं, यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम फिर से धरना देंगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्ना कंवर ने बताया कि सरकार मांग पूरा नहीं करती है और वादाखिलाफी करती है तो संगठन फिर से धरना देने को मजबूर होगा.
इन मांगों पर बनी सहमति: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से वार्ता सकारात्मक रही है. वार्ता में बजट में की गई घोषणा अनुसार सेवानिवृति पर 2 से 3 लाख रुपए की राशि देने, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के लिए पद का कोटा 50 प्रतिशत से बढाकर 100 प्रतिशत पद किए जाने सहित कई मांगों पर सहमति बनी है. मंत्री ने आश्वस्त किया है कि बजट में इन मांगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.