गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम पुलिस पर अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता साथी को झूठे प्रकरण में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता संघ का आरोप है कि पुलिस ने दुर्व्यवहार करके जान बूझकर अधिवक्ता साथी को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने पावर हाउस चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की.
क्या है मामला ?: आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षक को पुलिस ने अपनी नाबालिग छात्रा के साथ लंबे समय से शारीरिक शोषण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिसके बाद उसी प्रकरण में पुलिस ने अधिवक्ता संगीता सोनी को भी गिरफ्तार किया है. इसी मामले में अधिवक्ता संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है.
क्या है अधिवक्ता संघ का आरोप ?: अधिवक्ता संघ की माने तो पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने संगीता सोनी के पति जो गिरफ्तार हैं उनका चालान पेश करने के नाम पर पैसे की मांग की.जब संगीता सोनी ने पैसा नहीं दिया तो पुलिस ने दुर्भावनापूर्ण वकील संगीता सोनी को गिरफ्तार कर लिया.
'' इस पूरे मामले में प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच और उसके बाद दोषी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा.यही नहीं पुलिस के इस रवैये के खिलाफ कोर्ट भी जाया जाएगा.''- कैलाश राठौर, जिलाध्यक्ष, अधिवक्ता संघ
वहीं दूसरी तरफ गौरेला SDOP श्याम सिदार के मुताबिक जांच के दौरान आरोपी शिक्षक महेन्द्र सोनी की पत्नी संगीता सोनी की भी संलिप्तता सामने आई थी.इस दौरान अपराध की पुष्टि होने पर पत्नी को भी अरेस्ट करके बिलासपुर जेल भेजा गया है. पुलिस के इन्हीं आरोपों को अधिवक्ता संघ खारिज कर रहा है.