नई दिल्ली/गाजियाबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की लगातार खबरें आ रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर इंसानियत शर्मसार हुई है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में रविवार को गाजियाबाद के वैशाली में बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के लिए इंसाफ की मांग की है.
प्रदर्शनकारी विकास ओझा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है. इस मामले पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बंद हो. प्रदर्शनकारियों का ये भी कहना है कि मौजूदा बांग्लादेश के हालात पर विपक्ष के बड़े नेता चुप हैं. विपक्षी नेताओं को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर दर्द क्यों नहीं होता. इस मुद्दे पर विपक्ष का मौन रहना उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर यह गाजियाबाद में होने वाला पहला प्रदर्शन नहीं है. इससे पहले भी कई प्रदर्शन देखने को मिले हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस के महासचिव गोविंद चंद्र प्रमाणिक ने बताया कि भारत में मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाया जा रहा है. कुछ जगहों पर हिंदुओं के साथ छिटपुट घटनाएं हुईं हैं, लेकिन वे घटनाएं इतनी बड़ी नहीं हैं.
गोविंद चंद्र प्रमाणिक के अनुसार, शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगा कि उन पर हमला होगा, लूटपाट होगी और आग लगा दी जाएगी. लेकिन जमात-ए-इस्लामी और बीएनपी के नेताओं ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि हिंदुओं के घरों में कोई हमला या लूटपाट न हो. साथ ही मंदिरों की सुरक्षा भी की जाए.