कोरबा : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक तुलेश्वर मरकाम पाली में मंदिर चौक के सामने धरने पर बैठ गए हैं. तुलेश्वर पाली तानाखार सीट से विधायक हैं. जो तीसरे मोर्चे की अगुवाई करते हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पाली क्षेत्र के सरपंच और सचिवों पर कार्रवाई करते हुए रिकवरी का आदेश जारी किया था.
विकास कार्यों में अनियमितता का है आरोप : विकास कार्यों में अनियमित की पुष्टि होने पर राशि के गबन और भ्रष्टाचार के मामलों में ऐसा किया जाता है. इस मामले में सिर्फ सरपंच सचिव पर कार्रवाई की गई है,जबकि इसमें अफसरों की भी संलिप्तता है.जिन्हें बचाया जा रहा है.
''विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और आम जनता के शोषण के खिलाफ सदैव तत्परता से आगे खड़े रहेंगे. धरना स्थल पर शासन के विभागों से संबंधित व्यक्तिगत या आम जनता की समस्या जैसे वनाधिकार पट्टा, आवास, राशन कार्ड, बिजली बिल, राजस्व मामले, राशनकार्ड सहित अन्य समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंच रहे हैं.'' तुलेश्वर मरकाम, विधायक पाली तानाखार
न्याय नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट का करेंगे घेराव : तुलेश्वर के मुताबिक प्रशासन को न्याय करना ही पड़ेगा. अन्यथा अगले चरण में कलेक्ट्रेट कूच किया जाएगा. विधायक ने कहा कि सरपंचों के मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने के कारण ही हम चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हुए हैं. लगभग दो हफ्ते पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसके बाद विधायक ने भी उन्हें ज्वाइन किया और वह स्वयं धरने पर बैठे हुए हैं.
कोरबा में दंतैल हाथी ने महिला को कुचला, अब तक पांच लोगों की ली जान