मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर राहुल वेंकट को ज्ञापन सौंपा. छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने केंद्र के समान 4 फीसदी महंगाई भत्ता, जुलाई 2019 से समय-समय पर दिया जाने वाला भत्ता,एरियर राशि समेत वेतन विसंगति के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की.
मांगें नहीं मानने पर होगा प्रदर्शन :फेडरेशन के जिलाध्यक्ष के मुताबिक इससे पहले भी सरकार को भी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया था. लेकिन अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांगें नहीं मानी गई.
''अब सरकार बदल गई है दो महीने बीतने के बाद भी हमारी मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा. प्रदर्शन की मदद से सरकार को मांगों को याद दिलाया जा रहा है. यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो फेडरेशन आगे विरोध करने के लिए स्वतंत्र है.'' के.एस. कवंर,अध्यक्ष राज्यपति संघ
राजनांदगांव में भी प्रदर्शन : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले राजनांदगांव में भी प्रदर्शन हुआ.अधिकारी कर्मचारी संघ ने राजनांदगांव कलेक्ट्रोरेट कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा. अधिकारी कर्मचारी संघ ने जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने को कहा है.