ETV Bharat / state

Rajasthan: कनाडा में मंदिर पर हुए हमले के विरोध में जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री से की सुरक्षा की गुहार

कनाडा में​ हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में जयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया गया.

Protest Against Canada In Jaipur
जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 4:13 PM IST

जयपुर: कनाडा में खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जन समस्या निवारण मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन करके कनाडा की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को ज्ञापन भी दिया गया.

जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में लोग जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. लोगों ने कनाडा में हुए हमले के खिलाफ नारेबाजी की. सोनी ने बताया कि हाल ही में कनाडा सरकार के अघोषित समर्थन के चलते अप्रवासी भारतीयों व हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले खालिस्तानी उपद्रवियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया और बच्चों और महिलाओं को घायल कर दिया. इससे भारत और विश्व भर में मौजूद हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है. हिंदुओं पर इस तरह से हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम कनाडा सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. विश्व के सामने हम कनाडा सरकार की पोल खोलना चाहते हैं.

जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: बूंदी में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, गेट तोड़कर अंदर घुसे प्रदर्शनका​री, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सोनी ने बताया कि जस्टिन ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों के दवाब में उनकी कठपुतली बन चुकी है एवं लगातार भारत विरोधी अभियानों को सरंक्षण दे रही है. सोनी ने मांग की कि जल्द से जल्द जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दे. सोनी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से समझते हुए शीघ्र उच्च स्तर पर हस्तक्षेप करें एवं कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि मन्दिर पर हमला करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा भी वकील साथियों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कनाडा में संगठित तौर पर हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास को नीचा दिखाने और हिंदुओं को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है. वकील समुदाय इसकी निंदा करता है. कनाडा सरकार को होश में आना चाहिए. इस तरह के हमले को लेकर हिंदू कभी चुप नहीं बैठेगा.

जयपुर: कनाडा में खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों की ओर से किए गए हमले के खिलाफ जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को जन समस्या निवारण मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन करके कनाडा की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ को ज्ञापन भी दिया गया.

जन समस्या निवारण मंच के अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में लोग जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. लोगों ने कनाडा में हुए हमले के खिलाफ नारेबाजी की. सोनी ने बताया कि हाल ही में कनाडा सरकार के अघोषित समर्थन के चलते अप्रवासी भारतीयों व हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले खालिस्तानी उपद्रवियों ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया और बच्चों और महिलाओं को घायल कर दिया. इससे भारत और विश्व भर में मौजूद हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है. हिंदुओं पर इस तरह से हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम कनाडा सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. विश्व के सामने हम कनाडा सरकार की पोल खोलना चाहते हैं.

जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: बूंदी में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, गेट तोड़कर अंदर घुसे प्रदर्शनका​री, पुलिस ने किया मामला दर्ज

सोनी ने बताया कि जस्टिन ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों के दवाब में उनकी कठपुतली बन चुकी है एवं लगातार भारत विरोधी अभियानों को सरंक्षण दे रही है. सोनी ने मांग की कि जल्द से जल्द जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दे. सोनी ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से समझते हुए शीघ्र उच्च स्तर पर हस्तक्षेप करें एवं कनाडा में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि मन्दिर पर हमला करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए. दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा भी वकील साथियों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कनाडा में संगठित तौर पर हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के गौरवशाली इतिहास को नीचा दिखाने और हिंदुओं को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है. वकील समुदाय इसकी निंदा करता है. कनाडा सरकार को होश में आना चाहिए. इस तरह के हमले को लेकर हिंदू कभी चुप नहीं बैठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.