ETV Bharat / state

'मिर्जापुर-3' वेब सीरीज मिर्जापुर में शुरू हो गया विरोध, जानिए यहां के लोगों की क्या है आपत्ति? - Mirzapur 3 Web Series

वेब सीरीज 'मिर्जापुर-3' का मिर्जापुर जिले में ही विरोध शुरू हो गया है. कई सामाजिक संगठनों ने वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की साजिश बता रहे हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते संगठन के पदाधिकारी.
नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते संगठन के पदाधिकारी. (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 10:35 PM IST

मिर्जापुर वेब सीरीज का विरोध शुरू. (Video Credit; Etv Bharat)

मिर्जापुर: वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर आने के बाद विरोध शुरू हो गया है. मिर्जापुर के नगरपालिका अध्यक्ष समेत कई संगठनों ने वेब सीरीज के निर्माताओं पर मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल भी इस वेब सीरीज को लेकर पहले एतराज जता चुकी हैं.

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद के कई संगठनों के लोगों ने मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है. कहा मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरा आने वाला है. वेब सीरीज के दो सीजन में हिंसा दिखाई गई है. मिर्जापुर में जो है उसे नहीं दिखाया जा रहा है. मिर्जापुर वेब सीरीज मे पूरा उलट दिखाया जा रहा है. जबकि मिर्जापुर शांत और प्रिय है. उन्होंने कहा कि जिले के नौजवान, व्यापारी कहीं जाते हैं तो आत्मगिलानी महसूस होती है. जिले का नाम बताने पर लोग मिर्जापुर वेब सीरीज वाला कहते हैं. जबकि मिर्जापुर वेब सीरीज से अलग है. मिर्जापुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण है. धार्मिक की दृष्टि से मां विंध्यवासिनी का धाम,पर्यटन के दृष्टि से चुनार का किला है और कई ऐतिहासिक स्थान है. जिसे वेब सीरीज में नहीं बताया गया है, उसे भी दिखना चाहिए. वेब सीरीज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोरंजन के साथ-साथ लोगो को यह भी बताएं की हिंसा वाला मिर्जापुर नहीं है.

गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे अधिक चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के पिछले दो सीजन की खूब चर्चा हुई थी और सुर्खियां बटोरी थी. काफी दिनों से लोगों के मिर्जापुर-3 का इंतजार था. हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉंच करने के साथ रिलीज डेट जारी कर दी गई है. यह वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें-जानिए मिर्जापुर-3 वेबसीरीज कब होगी रिलीज, जिसकी सफलता के लिए एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी पहुंची काशी

मिर्जापुर वेब सीरीज का विरोध शुरू. (Video Credit; Etv Bharat)

मिर्जापुर: वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर आने के बाद विरोध शुरू हो गया है. मिर्जापुर के नगरपालिका अध्यक्ष समेत कई संगठनों ने वेब सीरीज के निर्माताओं पर मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल भी इस वेब सीरीज को लेकर पहले एतराज जता चुकी हैं.

मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद के कई संगठनों के लोगों ने मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है. कहा मिर्जापुर वेब सीरीज का तीसरा आने वाला है. वेब सीरीज के दो सीजन में हिंसा दिखाई गई है. मिर्जापुर में जो है उसे नहीं दिखाया जा रहा है. मिर्जापुर वेब सीरीज मे पूरा उलट दिखाया जा रहा है. जबकि मिर्जापुर शांत और प्रिय है. उन्होंने कहा कि जिले के नौजवान, व्यापारी कहीं जाते हैं तो आत्मगिलानी महसूस होती है. जिले का नाम बताने पर लोग मिर्जापुर वेब सीरीज वाला कहते हैं. जबकि मिर्जापुर वेब सीरीज से अलग है. मिर्जापुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण है. धार्मिक की दृष्टि से मां विंध्यवासिनी का धाम,पर्यटन के दृष्टि से चुनार का किला है और कई ऐतिहासिक स्थान है. जिसे वेब सीरीज में नहीं बताया गया है, उसे भी दिखना चाहिए. वेब सीरीज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोरंजन के साथ-साथ लोगो को यह भी बताएं की हिंसा वाला मिर्जापुर नहीं है.

गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे अधिक चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के पिछले दो सीजन की खूब चर्चा हुई थी और सुर्खियां बटोरी थी. काफी दिनों से लोगों के मिर्जापुर-3 का इंतजार था. हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर लॉंच करने के साथ रिलीज डेट जारी कर दी गई है. यह वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें-जानिए मिर्जापुर-3 वेबसीरीज कब होगी रिलीज, जिसकी सफलता के लिए एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी पहुंची काशी

Last Updated : Jun 27, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.