भिलाई: वैशाली नगर में एक बार फिर शराब दुकान को लेकर आंदोलन शुरू हो चुका है. यहां युवा शक्ति संगठन जिला प्रशासन से शराब दुकान बंद करने की मांग पिछले कई दिनों से कर रहा है. शुक्रवार को युवा शक्ति संगठन ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. हालांकि धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हटा दिया. पुलिस का कहना है कि धरना प्रदर्शन के लिए संगठन ने पुलिस से परमिशन नहीं ली थी.
अक्सर शराब दुकान को लेकर होता है आंदोलन: दरअसल भिलाई का सुपेला इलाका भीड़-भाड़ वाला इलाका है. यहां गांधी चौक पर एक अंग्रेजी शराब दुकान थी, जिसे वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने आबकारी अधिकारियों को बोलकर हटवा दिया था. सुपेला के ही लक्ष्मी नगर मार्केट में देसी शराब की दुकान है. उस देसी शराब दुकान के पास में ही एक और नई अंग्रेजी शराब दुकान खुल गई है. इसे लेकर अब एक बार फिर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
"शराबियों से होती है परेशानी": स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान के कारण सुबह से लेकर रात तक क्षेत्र का माहौल खराब रहता है. लोग शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं. यहां राह चल रही महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं, जिससे व्यापारियों की दुकानदारी पर असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ विधायक से भी शराब की दुकानों को हटाने की अपील की है.
हमारे तरप से परमिशन के लिए एसडीएम के पास आवेदन दिया गया था, लेकिन दो दिन छुट्टी होने के कारण हमें परमिशन दिया गया. इस पर राजनीति की जा रही है. इसके चलते ही हमें पुलिस ने आंदोलन करने से रोका है. -शारदा गुप्ता, उपाध्यक्ष, युवा शक्ति संगठन
सुपेला स्थित शराब भट्टी हटाने को लेकर कुछ लोगों की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन उनके पास धरना प्रदर्शन का कोई परमिशन नहीं था. इसलिए हमें हटना पड़ा. -सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर
बता दें कि वैशाली नगर के गांधी चौक पर अक्सर शराब दुकानों को लेकर आंदोलन हुए हैं. शुक्रवार को हो रहे आंदोलन के दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों को परमिशन न होने की बात कहकर हटा दिया. युवा शक्ति संगठन ने मामले में राजनीति होने की बात कही है.