नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में मारे गए सहारनपुर और शामली निवासी युवकों की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है. और हत्यारों को फांसी देने की मांग की है.
अल्पसंख्यक कांग्रेस के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष सलीम सैफी ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रही हिंसा पर संज्ञान लिया है. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के आह्वान पर महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा चार मुख्य मांगे रखी गई हैं.
सलीम सैफी ने कहा कि, अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ में हुई घटना में मृतकों के परिवार वालों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए. इन सभी घटनाओं में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. मॉब लिंचिंग में शामिल अधिकतर गुंडे आजाद घूम रहे हैं. इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं देश की संवैधानिक व्यवस्था पर कलंक हैं. ये छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण में कानून व्यवस्था पर हमला है.
ये है मामला: आपको बता दें कि, रायपुर के आरंग में गौ तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों की जमकर पिटाई की थी. 7 जून को यूपी के सहारनपुर के 3 युवक आधी रात को एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. इस वारदात में पिटाई से 2 युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के खिलाफ़ AAP ने किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार समेत ईडी, सीबीआई पर बोला हमला