भिलाई : गौ तस्कर को जमानत मिलने के विरोध में हिंदू संगठनों ने हल्ला बोला है. प्रदर्शनकारियों ने दुर्ग कलेक्टोरेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट चौक के सामने मार्च निकाला.प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि गौ तस्करों पर रहम करते हुए जल्दी जमानत दे दी गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
हिंदू संगठनों ने किया विरोध : हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को कहना है कि दुर्ग भिलाई गौ तस्करी का हब बनता जा रहा है. आरोप ये है कि गौ तस्कर मवेशियों को बाहरी क्षेत्रों से ट्रकों में भेजकर बूचड़खाने भेज रहे हैं.पूरा का पूरा नेटवर्क एक सिंडिकेट की तरह काम कर रहा है.इस मामले में जो मुख्य आरोपी हैं,उन्हें पुलिस ने पकड़ा है.लेकिन अब बात ये सामने आ रही है कि सभी को जमानत पर छोड़ दिया जाएगा.जिसका विरोध हिंदू संगठन कर रहा है.
''बिलासपुर में पुलिस प्रशासन ने जिस तरह की कार्रवाई की है.वैसी ही कार्रवाई दुर्ग में भी होनी चाहिए. लेकिन हर बार सिर्फ पुलिस और प्रशासन से आश्वासन मिलता है.यदि आने वाले समय में गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई,तो अभी रैली निकाली गई है,आने वाले दिनों में दंडवत रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.'' उमेश, गौ सेवक
'गौ सेवक संघ अपनी मांग लेकर दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे थे. उनकी मांग थी कि जो गौ तस्कर पकड़े जा रहे हैं उन्हें जल्दी जमानत मिल जा रही है. लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं होता.माननीय न्यायालय जमानत देती है.गौ तस्कर के मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.' अभिषेक झा,एएसपी दुर्ग शहर
आपको बता दें कि बिलासपुर में टायर पंचर की दुकान चलाने की आड़ में गौ तस्करी हो रही थी.बिलासपुर में गौवंश को एक जगह इकट्ठा करके दूसरे राज्यों में कंटेनर्स की मदद से भेजा जा रहा था. बिलासपुर पुलिस ने इनपुट के आधार पर गौवंशों के साथ 10 तस्करों को दबोचा.इसके बाद इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया था.