दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है, जिसको लेकर नेताओं की चहलकदमी काफी बढ़ गई है. सभी दलों के नेता वोटरों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इस दौरान एक बार फिर भाजपा सांसद सह प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के विरोध का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
गोपालजी ठाकुर का लोगों ने किया विरोध: वीडियो में देखा जा सकता है कि गोपाल जी ठाकुर बाइक से अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं और सड़क के किनारे खड़े मतदाता मुर्दाबाद का नारा लगा रहे हैं. वहीं उन्हें चोर भी बताया जा रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बाद लोगों में यह विश्वास था कि सांसद के प्रति लोगों का आक्रोश शांत होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला.
पहले भी हो चुका है विरोध: बताते चलें कि इससे पहले भी गौरबौराम विधानसभा के बाथ मानसरा, हनुमाननगर प्रखंड के गोढियारी गांव तथा बहादुरपुर विधानसभा के ब्राह्मण बहुल गांव पंचोभ में गांव वालों ने सांसद गोपालजी ठाकुर का घेराव कर दरभंगा एम्स निर्माण की ओर पहल ना करके शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का विरोध का आरोप लगाते हुए 5 वर्षों में किये गए विकास कार्यो का हिसाब मांगा था. बहरहाल यह वीडियो मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के रामसल्ला गांव का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टी ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: