ETV Bharat / state

रांची की सड़कों पर गूंजा झारखंड मांगे अबुआ राज न कि डबल बुलडोजर भाजपा राज! - Protest against BJP

Jharkhand Janadhikar Mahasabha Protest against BJP. आम तौर पर सामाजिक संगठनों के द्वारा सरकार की नीतियों का विरोध किया जाता रहा है. मगर यही सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन के रुप में किसी दल विशेष का विरोध करने लगे तो क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही राजधानी रांची के राजभवन के समक्ष देखा गया.

Protest against BJP by Jharkhand Janadhikar Mahasabha in Ranchi
रांची में सामाजिक संगठन का प्रदर्शन और अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 5:07 PM IST

रांचीः झारखंड जनाधिकार महासभा के द्वारा मंगलवार 10 सितंबर को आयोजित महाधरना सह प्रदर्शन में आए लोगों ने ना केवल भाजपा भगाओ झारखंड बचाओ के नारे लगाए. बल्कि इस संबंध में एक पंप्लेट भी बांटकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. इस दौरान राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से जनमुद्दों पर वादा भी निभाने की मांग की गई.

भाजपा के खिलाफ रांची में सामाजिक संगठन का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस प्रदर्शन में जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, योगेंद्र यादव सहित कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस महाधरना में हेमंत सोरेन सरकार को अपूर्ण वादों और झारखंड से भाजपा को भगाने की जरूरत को बार बार याद दिलाने की कोशिश की गई. इस धरने की शुरुआत में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन दल अपने घोषणा पत्र में अनेक जन मुद्दों पर कार्रवाई का वादा किया. पिछले 5 साल में राज्य सरकार ने जन अपेक्षा अनुरूप कई काम किये हैं लेकिन अनेक महत्त्वपूर्ण वादे अभी भी अपूर्ण हैं.

Protest against BJP by Social Organization Jharkhand Janadhikar Mahasabha in Ranchi
सामाजिक संगठन झारखंड जनाधिकार महासभा की मुख्य मांगें (ETV Bharat)

आंदोलनकारियों की मांगें

  1. लैंड बैंक रद्द करें.
  2. भूमि अधिग्रहण कानून (झारखंड) संशोधन, 2017 रद्द करें.
  3. लंबित व्यक्तिगत और सामुदायिक वन पट्टों का वितरण करें.
  4. ईचा-खरकाई डैम, लुगु बुरु पॉवर प्लांट समेत सभी जन विरोधी परियोजनाओं को रद्द करें.
  5. पेसा नियमावली को अधिसूचित कर कड़ाई से लागू करें.
  6. दलितों को जाति प्रमाण पत्र व भूमि पट्टा का आवंटन करें.
  7. आंगनबाड़ी व मध्याह्न भोजन में रोज अंडे दें.
  8. लंबे समय से जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को रिहा करें.

अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने किया धरना को संबोधित

प्रख्यात अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और धरना को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी-दलितों के लिए फर्जी मामले और वर्षों तक जेल में विचाराधीन कैदियों का बंद रहना भी एक बड़ी समस्या है. गठबंधन दलों ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि लंबे समय से जेल में बंद विचारधीन कैदियों को रिहा किया जाएगा. लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आंदोलनकारियों की मांग का समर्थन करते हुए हेमंत सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के मध्याह्न भोजन में प्रतिदिन अंडा शामिल करने की मांग की.

Protest against BJP by Social Organization Jharkhand Janadhikar Mahasabha in Ranchi
झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बिरसा हेम्ब्रम ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की 22 लाख एकड़ गैर-मजरुआ व सामुदायिक जमीन को लैंड बैंक में डाल दिया गया. बिना ग्राम सभा से पूछे, लैंड बैंक से जमीन का आवंटन विभिन्न सरकारी और निजी परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है. झामुमो ने इसे रद्द करने का वादा किया था लेकिन इस पर सरकार चुप्पी साधी हुई है. वहीं जेम्स हेरेंज ने कहा कि इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण कानून (झारखंड) संशोधन, 2017 के तहत निजी व सरकारी परियोजनाओं के लिए बिना ग्राम सभा की सहमती व सामाजिक प्रभाव आंकलन के बहुफसलीय भूमि समेत निजी व सामुदायिक भूमि का जबरन अधिग्रहण जो रहा है. पश्चिमी सिंहभूम से आयीं हेलेन सुंडी ने पूछा कि अपनी चुनी हुई सरकार आदिवासियों का अस्तित्व खत्म होने का इंतजार कर रही है.

लोकसभा चुनाव के वक्त भी हुआ था भाजपा का विरोध

झारखंड के कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा का विरोध हुआ था और एक दल विशेष का समर्थन करने का आह्वान किया गया था. यह अभियान उन इलाकों में चलाया गया जहां जनजातीय बहुलता है. जिसका रिजल्ट भी देखने को मिला. झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस तरह का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. इसके लिए पंपलेट के साथ डोर टू कंपेन शुरू हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार विफल, जानिए जानेमाने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और रीतिका खेड़ा ने ऐसा क्यों कहा - Economists Jean Dreze In Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षा बेहाल, साल 2016 के बाद एक भी शिक्षक की नहीं हुई नियुक्ति, बच्चों ने निकाला आक्रोश मार्च, अभिभावकों ने सीएम को लिखा पत्र

इसे भी पढ़ें- Latehar News: एक शिक्षक के भरोसे स्कूल! अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज ने जताई चिंता

रांचीः झारखंड जनाधिकार महासभा के द्वारा मंगलवार 10 सितंबर को आयोजित महाधरना सह प्रदर्शन में आए लोगों ने ना केवल भाजपा भगाओ झारखंड बचाओ के नारे लगाए. बल्कि इस संबंध में एक पंप्लेट भी बांटकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. इस दौरान राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार से जनमुद्दों पर वादा भी निभाने की मांग की गई.

भाजपा के खिलाफ रांची में सामाजिक संगठन का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस प्रदर्शन में जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, योगेंद्र यादव सहित कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों की मौजूदगी में आयोजित इस महाधरना में हेमंत सोरेन सरकार को अपूर्ण वादों और झारखंड से भाजपा को भगाने की जरूरत को बार बार याद दिलाने की कोशिश की गई. इस धरने की शुरुआत में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन दल अपने घोषणा पत्र में अनेक जन मुद्दों पर कार्रवाई का वादा किया. पिछले 5 साल में राज्य सरकार ने जन अपेक्षा अनुरूप कई काम किये हैं लेकिन अनेक महत्त्वपूर्ण वादे अभी भी अपूर्ण हैं.

Protest against BJP by Social Organization Jharkhand Janadhikar Mahasabha in Ranchi
सामाजिक संगठन झारखंड जनाधिकार महासभा की मुख्य मांगें (ETV Bharat)

आंदोलनकारियों की मांगें

  1. लैंड बैंक रद्द करें.
  2. भूमि अधिग्रहण कानून (झारखंड) संशोधन, 2017 रद्द करें.
  3. लंबित व्यक्तिगत और सामुदायिक वन पट्टों का वितरण करें.
  4. ईचा-खरकाई डैम, लुगु बुरु पॉवर प्लांट समेत सभी जन विरोधी परियोजनाओं को रद्द करें.
  5. पेसा नियमावली को अधिसूचित कर कड़ाई से लागू करें.
  6. दलितों को जाति प्रमाण पत्र व भूमि पट्टा का आवंटन करें.
  7. आंगनबाड़ी व मध्याह्न भोजन में रोज अंडे दें.
  8. लंबे समय से जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को रिहा करें.

अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने किया धरना को संबोधित

प्रख्यात अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और धरना को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी-दलितों के लिए फर्जी मामले और वर्षों तक जेल में विचाराधीन कैदियों का बंद रहना भी एक बड़ी समस्या है. गठबंधन दलों ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि लंबे समय से जेल में बंद विचारधीन कैदियों को रिहा किया जाएगा. लेकिन इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आंदोलनकारियों की मांग का समर्थन करते हुए हेमंत सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के मध्याह्न भोजन में प्रतिदिन अंडा शामिल करने की मांग की.

Protest against BJP by Social Organization Jharkhand Janadhikar Mahasabha in Ranchi
झारखंड जनाधिकार महासभा का प्रदर्शन (ETV Bharat)

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बिरसा हेम्ब्रम ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की 22 लाख एकड़ गैर-मजरुआ व सामुदायिक जमीन को लैंड बैंक में डाल दिया गया. बिना ग्राम सभा से पूछे, लैंड बैंक से जमीन का आवंटन विभिन्न सरकारी और निजी परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है. झामुमो ने इसे रद्द करने का वादा किया था लेकिन इस पर सरकार चुप्पी साधी हुई है. वहीं जेम्स हेरेंज ने कहा कि इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण कानून (झारखंड) संशोधन, 2017 के तहत निजी व सरकारी परियोजनाओं के लिए बिना ग्राम सभा की सहमती व सामाजिक प्रभाव आंकलन के बहुफसलीय भूमि समेत निजी व सामुदायिक भूमि का जबरन अधिग्रहण जो रहा है. पश्चिमी सिंहभूम से आयीं हेलेन सुंडी ने पूछा कि अपनी चुनी हुई सरकार आदिवासियों का अस्तित्व खत्म होने का इंतजार कर रही है.

लोकसभा चुनाव के वक्त भी हुआ था भाजपा का विरोध

झारखंड के कुछ सामाजिक संगठनों के द्वारा बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा का विरोध हुआ था और एक दल विशेष का समर्थन करने का आह्वान किया गया था. यह अभियान उन इलाकों में चलाया गया जहां जनजातीय बहुलता है. जिसका रिजल्ट भी देखने को मिला. झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस तरह का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. इसके लिए पंपलेट के साथ डोर टू कंपेन शुरू हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार विफल, जानिए जानेमाने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और रीतिका खेड़ा ने ऐसा क्यों कहा - Economists Jean Dreze In Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड में शिक्षा बेहाल, साल 2016 के बाद एक भी शिक्षक की नहीं हुई नियुक्ति, बच्चों ने निकाला आक्रोश मार्च, अभिभावकों ने सीएम को लिखा पत्र

इसे भी पढ़ें- Latehar News: एक शिक्षक के भरोसे स्कूल! अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.