रायपुर/बलौदाबाजार: बलौदाबाजार पुलिस ने शनिवार को भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही रायपुर के कांग्रेसियों को लगी, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव चौक पर पुतला दहन करना चाहते थे. भारी संख्या में मौजूद पुलिस के जवानों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतला छीन लिया. पुतला छीने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी बहस पुलिसवालों के साथ हो गई. पुतला छीने जाने से कार्यकर्ता काफी नाराज दिखे.
देवेंद्र यादव की गिरफ्तार पर भड़के रायपुर में कांग्रेसी: सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि '' राज्य में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से कांग्रेस को दबाने की कोशिश की जा रही है. सरकार लगातार विपक्ष की आवाज को बंद करने का काम कर रही है. पुलिस का डर हमें दिखाया जा रहा है.'' विपक्ष का आरोप था कि '' सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, हम डरने वाले नहीं हैं. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा. पुलिस का अत्याचार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.''
"जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. सतनामी समाज के जनप्रतिनिधि हैं उनके खिलाफ बदले की भावना से अपराध दर्ज करने का काम किया है. उनको गिरफ्तार करने का काम किया है. आज भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसी का विरोध युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है. आने वाले दिनों में अगर देवेंद्र यादव को रिहा नहीं करती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.'' - विनोद कश्यप, जिला अध्यक्ष,युवा कांग्रेस, रायपुर
बलौदाबाजार में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम: देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उनको बलौदाबाजार लेकर पहुंची है. बलौदाबाजार में भी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हंगामे को देखते हुए देवेंद्र यादव को जिला एवं सत्र न्यायालय सहित पुलिस कंट्रोल रुम के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल अजाक थाने में देवेंद्र यादव को रखा गया है.
बवाल के पीछे की क्या है वजह: दरअसल 10 जून 2024 को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी. कलेक्टर और एसपी दफ्तर को भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने घटना के बाद कहा था कि भीड़ को भड़काने का काम किया गया था. देवेंद्र यादव को भी पुलिस ने इस मामले में पूछताछ केल लिए नोटिस जारी किया. कई नोटिसों के बाद भी वो जब हाजिर नहीं हुए तो शनिवार को उनको भिलाई से गिरफ्तार कर लिया गया.