ETV Bharat / state

'शिक्षा के मंदिर' के पीछे चल रहा था वेश्यावृति का धंधा, संचालिका सहित 7 गिरफ्तार - Sri Ganganagar Police Big Action

Prostitution Case in Sri Ganganaga, वेश्यावृति के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संचालिका सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस थाना जवाहर नगर
पुलिस थाना जवाहर नगर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 10:52 PM IST

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने वेश्यावृति के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए अड्डा संचालिका सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अड्डे से दो बाइक और 74,200 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पीटा एक्ट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

मेडिकल कॉलेज के पीछे चल रहा था वेश्यावृति का धंधा : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मेडिकल कॉलेज के पीछे बापूनगर में वेश्यावृति का धंधा होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. ऐसे में बुधवार को भी एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने मकान पर वेश्यावृति का अड्डा चला रही है. कई महिलाएं और पुरुष उसके मकान पर मौजूद हैं.

पढ़ें : होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और दो युवतियों सहित 6 लोग गिरफ्तार

इस पर सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और एक नकली ग्राहक इस अड्डे पर भेजा गया. जैसे ही नकली ग्राहक ने सौदा तय किया और पुलिस टीम को इशारा किया तो पुलिस ने छापा मार दिया. इस दौरान इस मकान में अड्डा संचालिका समेत अन्य मौजूद लोगों को वेश्यावृति में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि वेश्यावृति का अड्डा चलाने वाली संचालिका के कब्जे से 74,200 रुपये बरामद किए गए हैं. इसके साथ-साथ दो बाइक भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच एसआई ज्योति नायक को सौंपी गई है.

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने वेश्यावृति के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए अड्डा संचालिका सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस अड्डे से दो बाइक और 74,200 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने पीटा एक्ट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

मेडिकल कॉलेज के पीछे चल रहा था वेश्यावृति का धंधा : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मेडिकल कॉलेज के पीछे बापूनगर में वेश्यावृति का धंधा होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. ऐसे में बुधवार को भी एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने मकान पर वेश्यावृति का अड्डा चला रही है. कई महिलाएं और पुरुष उसके मकान पर मौजूद हैं.

पढ़ें : होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और दो युवतियों सहित 6 लोग गिरफ्तार

इस पर सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और एक नकली ग्राहक इस अड्डे पर भेजा गया. जैसे ही नकली ग्राहक ने सौदा तय किया और पुलिस टीम को इशारा किया तो पुलिस ने छापा मार दिया. इस दौरान इस मकान में अड्डा संचालिका समेत अन्य मौजूद लोगों को वेश्यावृति में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

सहायक पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि वेश्यावृति का अड्डा चलाने वाली संचालिका के कब्जे से 74,200 रुपये बरामद किए गए हैं. इसके साथ-साथ दो बाइक भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच एसआई ज्योति नायक को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.