अलवर. राष्टीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में शामिल अलवर में सिटी ट्रांसपोर्टेशन शुरू करने की लंबे समय चल रही आ रही मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद है. नगर निगम ने शहर में नगरीय यातायात व्यवस्था के लिए 20 एसी बसों का प्रस्ताव नगरीय विकास विभाग को भेजा है. प्रस्ताव को अनुमति मिलने पर अलवर में भी जयपुर व दिल्ली की तर्ज पर एसी सिटी बसें चलती दिखाई देंगी. ये बसें शहर भर में भ्रमण कर लोगों को सस्ते किराए में एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचाएगी. जरूरत होने पर इन एसी बसों को जिले के टूरिस्ट प्वाइंटों पर भी भेजा जा सकेगा.
अलवर शहर का विस्तार होने के बावजूद यहां नगरीय यातायात की कमी लंबे समय से लोगों को खल रही है. जिला मुख्यालय होने के कारण लोगों को सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने या फिर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल आना जाना होता है, लेकिन शहर में ई-रिक्शा, रिक्शा व टैम्पो की उपलब्धता के अलावा सिटी ट्रांसपोर्टेशन की कोई सुविधा नहीं थी. करीब एक दशक पूर्व शहर में सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए अलवर वाहनी की सेवा शुरू की गई.
पढ़ें: रोडवेज की समीक्षा बैठक में 340 बीएस-6 बसों की खरीद के लिए सहमति पत्र जारी
इस सेवा का शहरवासियों एवं बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को काफी लाभ मिला था. लेकिन कुछ साल यह सुविधा चलने के बाद बंद हो गई. इस कारण लोगों को एक स्थान से दूसरी जगह पर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निजी वाहनों में यात्रा करने पर मोटी रकम चुकानी पड़ रही थी. इसी समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग एवं नगर निगम ने सिटी ट्रांसपोर्टेशन का प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भिजवाया है.
20 एसी बसों का प्रस्ताव भिजवाया: नगर निगम के आयुक्त बजरंग सिंह ने बताया कि फिलहाल अलवर शहर में सिटी ट्रांसपोर्टेशन एवं टूरिस्ट प्वाइंटों के भ्रमण के लिए 20 एसी बसों के संचालन का प्रस्ताव तैयार कर नगरीय विकास विभाग को भिजवाया है. उम्मीद है कि वहां से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलेगी. एसी बसें उपलब्ध होने पर इन बसों का अलवर शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालन किया जाएगा. जरूरत होने पर इन बसों में से कुछ को टूरिस्ट प्वाइंट पर भेजा जा सकेगा.
टूरिज्म विभाग से मिलकर रूट तैयार किए: जिला परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि टूरिज्म विभाग से मिलकर अलवर जिले के पर्यटक स्थलों को जोड़कर रूट तैयार किए गए हैं. इन रूटों पर पर्यटकों को घुमाने के लिए बसों के संचालन के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार कर डीएलवी को भिजवाया गया है. इन रूटों पर हाफ डे एवं फुल डे टयूर की योजना है. इससे पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी.
पढ़ें: अशोक गहलोत के शहर में सस्ती परिवहन सुविधा पर लटकी तलवार, राशि देने से सरकार का इनकार
पहले था 50 बसों का प्रस्ताव: अलवर शहर में सिटी ट्रांसपोर्टेशन एवं टूरिस्ट पैलेस पर भ्रमण के लिए 50 बसों के संचालन की योजना थी. फिलहाल नगर निगम ने 20 एसी बसों का प्रस्ताव तैयार कर डीएलवी को भिजवाया है. शहर में यह सुविधा की शुरुआत होती है, तो ई-बस का मुख्य स्टैंड व डिपो बुद्ध विहार में बनना प्रस्तावित है. यहीं से सभी बसों का संचालन किया जाएगा. निगम की ओर से 9 मीटर लंबी बस का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें एक बस में करीब 32 से 35 सीट उपलब्ध होंगी.