ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ की होगी चुनावी सभा! पलामू लोकसभा क्षेत्र से भेजा गया प्रस्ताव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM, Amit Shah and Yogi Adityanath will came for election campaign in Palamu. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों को विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में भेजने की तैयारी में है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा प्रचार के लिए पीएम, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा का पलामू लोकसभा क्षेत्र की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है.

Proposal for election campaign of PM Narendra Modi Amit Shah and Yogi Adityanath in Palamu
पलामू में पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के लिए भेजा गया प्रस्ताव
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 9, 2024, 12:37 PM IST

पलामूः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव में झारखंड के पलामू लोकसभा के इलाके में चुनावी जनसभा करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक प्रस्ताव आलाकमान को भेजा गया है.

पलामू लोकसभा सीट पर 13 मई जबकि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में पलामू के इलाके में चुनावी जनसभा आयोजित करने के लिए स्टार प्रचारकों का प्रस्ताव मांगा था. इसी प्रस्ताव में पलामू के इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया गया है.

भाजपा सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कई नाम हैं जो चुनाव प्रचार के लिए प्रस्तावित किए गए है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारकों की जनसभा आयोजित करने के प्रस्ताव और उनके नाम भेजे जाने की पुष्टि पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र ने की है.

एक मई से शुरू हो सकती है स्टार प्रचारकों की जनसभा

इस बार पलामू के इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर दो बार मतदान होना है. पलामू जिला का पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जबकि चार अन्य विधानसभा क्षेत्र पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनावी जनसभा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होनी है. चुनाव प्रचार में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई आला भाजपा नेता भी भाग लेंगे.

फिलहाल भाजाप के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है. आने वाले वक्त में राज्य नेतृत्व के द्वारा अलग से प्रस्ताव मांगा जाएगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार एक मई से झारखंड में चुनावी जनसभा की शुरुआत होगी. प्रतिदिन छह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें पार्टी द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय के नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा से सटा है पलामू लोकसभा क्षेत्र

पलामू लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटी हुई है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में चिराग पासवान, उत्तर प्रदेश सटे हुए सीमावर्ती क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की चुनाव सभा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की चुनावी सभा पलामू में कहां पर होगी यह अभी तय नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत: फिर से सांसद बनने के बाद रोजगार और पलायन पर करेंगे काम, विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में बाबूलाल मरांडी ने वीडी राम के लिए मांगा वोट, कहा- पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जाति का मुद्दा कोई फैक्टर नहीं, जेपी पटेल को बनाया गया बलि का बकरा - मनीष जायसवाल - Lok Sabha Election 2024

पलामूः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव में झारखंड के पलामू लोकसभा के इलाके में चुनावी जनसभा करेंगे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक प्रस्ताव आलाकमान को भेजा गया है.

पलामू लोकसभा सीट पर 13 मई जबकि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को चुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में पलामू के इलाके में चुनावी जनसभा आयोजित करने के लिए स्टार प्रचारकों का प्रस्ताव मांगा था. इसी प्रस्ताव में पलामू के इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव दिया गया है.

भाजपा सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कई नाम हैं जो चुनाव प्रचार के लिए प्रस्तावित किए गए है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारकों की जनसभा आयोजित करने के प्रस्ताव और उनके नाम भेजे जाने की पुष्टि पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवकुमार मिश्र ने की है.

एक मई से शुरू हो सकती है स्टार प्रचारकों की जनसभा

इस बार पलामू के इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर दो बार मतदान होना है. पलामू जिला का पांकी विधानसभा क्षेत्र चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जबकि चार अन्य विधानसभा क्षेत्र पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनावी जनसभा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होनी है. चुनाव प्रचार में बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई आला भाजपा नेता भी भाग लेंगे.

फिलहाल भाजाप के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्ताव मांगा गया है. आने वाले वक्त में राज्य नेतृत्व के द्वारा अलग से प्रस्ताव मांगा जाएगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार एक मई से झारखंड में चुनावी जनसभा की शुरुआत होगी. प्रतिदिन छह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें पार्टी द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय के नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ सीमा से सटा है पलामू लोकसभा क्षेत्र

पलामू लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटी हुई है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके में चिराग पासवान, उत्तर प्रदेश सटे हुए सीमावर्ती क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की चुनाव सभा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की चुनावी सभा पलामू में कहां पर होगी यह अभी तय नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी वीडी राम से खास बातचीत: फिर से सांसद बनने के बाद रोजगार और पलायन पर करेंगे काम, विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- पलामू में बाबूलाल मरांडी ने वीडी राम के लिए मांगा वोट, कहा- पीएम मोदी की अगुवाई में भारत बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़े- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में जाति का मुद्दा कोई फैक्टर नहीं, जेपी पटेल को बनाया गया बलि का बकरा - मनीष जायसवाल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.