ETV Bharat / state

झारखंड के धनकुबेर प्रत्याशी बढ़ाएंगे राज्यसभा की शोभा, जानिए कितनी है संपत्ति - Property of Rajya Sabha candidates

Property of Rajya Sabha candidates. झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को दो प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. इन दोनों का निर्वाचन तय माना जा रहा है. दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं, जानिए किनके पास है कितनी संपत्ति.

Property of Rajya Sabha candidates
Property of Rajya Sabha candidates
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 11, 2024, 10:17 PM IST

रांची: झारखंड के धनकुबेर देश के सर्वोच्च सदन की शोभा बढायेंगे. राज्यसभा चुनाव के दरमियान बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा और जेएमएम प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के द्वारा दाखिल नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र कुछ ऐसा ही बता रहा है. यदि बात करें एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा की तो कुल व्यक्तिगत संपत्ति 4,03,83,388.17 है जिसमें 4,72,500 रुपया कैश शामिल है.

प्रदीप वर्मा के द्वारा दी गई शपथ पत्र में 30 बैंकों में जमा साधारण एवं फिक्स डिपॉजिट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. इसके अलावा प्रदीप वर्मा के परिवार के अन्य सदस्य के पास करीब 52 लाख की संपत्ति है. बात यदि कृषि योग्य भूमि की करें तो प्रदीप वर्मा के नाम से 11 लाख 50 हजार मूल्य के करीब 78 एकड़ जमीन है वहीं गैर कृषि योग्य भूमि 87 लाख मूल्य की है जो दो स्थान पर 8,711.20sq.ft और 4,355.60sq.ft.का है. शपथपत्र में कॉमर्शियल बिल्डिंग प्रदीप वर्मा के नाम से कोई भी नहीं होने का दावा किया गया है. इसके अलावे डॉ प्रदीप वर्मा पर न्यायालय में कोई भी केस ना तो लंबित है और ना ही पूर्व में किसी मामले में सजायाफ्ता होने की बात कही गई है.

एनडीए प्रत्याशी की तूलना में कमजोर हैं सरफराज अहमद फिर भी हैं करोड़पति

एनडीए प्रत्याशी की तुलना में इंडिया गठबंधन समर्थित जेएमएम प्रत्याशी सरफराज अहमद संपत्ति के मामले में कमजोर जरूर है फिर भी करोड़पति की श्रेणी में आते हैं. डॉक्टर सरफराज अहमद की निजी संपत्ति एक करोड़ 41 लाख 8 हजार 236 रुपया है जिसमें 2 लाख 11 हजार 585 रुपया कैश इन हैंड है. डॉक्टर सरफराज अहमद के नाम से एसबीआई गिरीडीह से लेकर संसद भवन नई दिल्ली के एसबीआई, आईसीआईसीआई गिरिडीह, एक्सिस बैंक गिरिडीह आदि में खाता है.

बात यदि इनके परिवार के सदस्यों की करें डॉ सरफराज अहमद से ज्यादा उनके परिवार के नाम से संपत्ति शपथ पत्र में दिखाई गई है. परिवार के सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 42 लाख 72 हजार 619 रुपया की संपत्ति दिखाई गई है. डॉ सरफराज अहमद के नाम से ना तो कृषि योग्य जमीन है और ना ही गैर कृषि योग्य जमीन. यहां तक कि आवासीय बिल्डिंग भी सरफराज अहमद के नाम से नहीं है. डॉ सरफराज अहमद के ऊपर ना तो कोई केस दर्ज है और ना ही न्यायालय से किसी केस में सजा होने की बात कही गई है.

रांची: झारखंड के धनकुबेर देश के सर्वोच्च सदन की शोभा बढायेंगे. राज्यसभा चुनाव के दरमियान बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा और जेएमएम प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद के द्वारा दाखिल नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र कुछ ऐसा ही बता रहा है. यदि बात करें एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा की तो कुल व्यक्तिगत संपत्ति 4,03,83,388.17 है जिसमें 4,72,500 रुपया कैश शामिल है.

प्रदीप वर्मा के द्वारा दी गई शपथ पत्र में 30 बैंकों में जमा साधारण एवं फिक्स डिपॉजिट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. इसके अलावा प्रदीप वर्मा के परिवार के अन्य सदस्य के पास करीब 52 लाख की संपत्ति है. बात यदि कृषि योग्य भूमि की करें तो प्रदीप वर्मा के नाम से 11 लाख 50 हजार मूल्य के करीब 78 एकड़ जमीन है वहीं गैर कृषि योग्य भूमि 87 लाख मूल्य की है जो दो स्थान पर 8,711.20sq.ft और 4,355.60sq.ft.का है. शपथपत्र में कॉमर्शियल बिल्डिंग प्रदीप वर्मा के नाम से कोई भी नहीं होने का दावा किया गया है. इसके अलावे डॉ प्रदीप वर्मा पर न्यायालय में कोई भी केस ना तो लंबित है और ना ही पूर्व में किसी मामले में सजायाफ्ता होने की बात कही गई है.

एनडीए प्रत्याशी की तूलना में कमजोर हैं सरफराज अहमद फिर भी हैं करोड़पति

एनडीए प्रत्याशी की तुलना में इंडिया गठबंधन समर्थित जेएमएम प्रत्याशी सरफराज अहमद संपत्ति के मामले में कमजोर जरूर है फिर भी करोड़पति की श्रेणी में आते हैं. डॉक्टर सरफराज अहमद की निजी संपत्ति एक करोड़ 41 लाख 8 हजार 236 रुपया है जिसमें 2 लाख 11 हजार 585 रुपया कैश इन हैंड है. डॉक्टर सरफराज अहमद के नाम से एसबीआई गिरीडीह से लेकर संसद भवन नई दिल्ली के एसबीआई, आईसीआईसीआई गिरिडीह, एक्सिस बैंक गिरिडीह आदि में खाता है.

बात यदि इनके परिवार के सदस्यों की करें डॉ सरफराज अहमद से ज्यादा उनके परिवार के नाम से संपत्ति शपथ पत्र में दिखाई गई है. परिवार के सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 42 लाख 72 हजार 619 रुपया की संपत्ति दिखाई गई है. डॉ सरफराज अहमद के नाम से ना तो कृषि योग्य जमीन है और ना ही गैर कृषि योग्य जमीन. यहां तक कि आवासीय बिल्डिंग भी सरफराज अहमद के नाम से नहीं है. डॉ सरफराज अहमद के ऊपर ना तो कोई केस दर्ज है और ना ही न्यायालय से किसी केस में सजा होने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें-

हरिहर महापात्रा की निकली हवा! सरफराज और प्रदीप वर्मा का राज्यसभा जाना तय

राज्यसभा चुनाव 2024: एनडीए से डॉ. प्रदीप वर्मा और इंडिया गठबंधन से सरफराज अहमद ने भरा पर्चा

राज्यसभा चुनाव 2024ः एनडीए प्रत्याशी डॉ प्रदीप वर्मा ने भरा पर्चा, इन वजहों से जीत की बढ़ी संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.