आगरा: पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार दोपहर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी गैंगस्टर मोहम्मद इमरान की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस का दावा है कि ये जब्त की गई संपत्ति लगभग एक करोड़ की है. पहले भी गैंगस्टर इमरान की प्रॉपर्टी मंटोला थाना क्षेत्र में जब्त की गई थी.
मंटोला थाना क्षेत्र के ढोलीखार निवासी मोहम्मद इमरान हरीपर्वत थाना का गैंगस्टर है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. आरोपी गैंगस्टर इमरान गैंग लीडर है. गैंगस्टर इमरान ने गैंग के साथ मिलकर कई अपराध कर संपत्ति अर्जित की थी. उसने अपने पिता के आर्थिक लाभ के लिए अवैध रूप से संपत्ति कमाई थी.
इसे भी पढ़ें- शातिर गैंगस्टर की सात करोड़ की संपति जब्त, मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं 8 मुकदमें - Ghaziabad Gangster property seized
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि गैंगस्टर इमरान ने अवैध तरीके से धन कमाकर कोतवाली थाना में दो मंजिला भवन बना लिया था. इस मकान की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है. इस मकान की कुर्की की कार्रवाई से पहले बाजार में मुनादी कराई गई. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि यूपी गैंगस्टर एक्ट में गैंगस्टर इमरान का दो मंजिला मकान कुर्क किया गया है.
गैंगस्टर इमरान की प्रॉपर्टी कुर्क करने को लेकर पुलिस ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी. इसके लिए पुलिस और पीएसी बुलाया गया था. जब पुलिस फोर्स संकरी गली में बने दो मंजिला मकान पर पहुंची, तो आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इससे लोगों में खलबली मच गई. जब उन्हें ये बताया गया कि गैंगस्टर मोहम्मद इमरान के दो मंजिला मकान को वह कुर्क करने आए हैं, तब लोगों का डर दूर हुआ.
यह भी पढ़ें- UP में साइबर ठगों पर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन, घर-मकान-ट्रैक्टर समेत पांच करोड़ की संपत्ति जब्त - up police seizes property