पलामू: लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान प्रत्याशी अपनी संपत्ति का ब्यौरा दे रहे हैं. इस संपत्ति के ब्यौरा में कई तरह की जानकारी निकलकर सामने आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी ममता भुइयां के पास अपना फॉर्च्यूनर है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम की संपत्ति पांच वर्षों में 58 लाख रुपए बढ़ गई है. जबकि पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा हाथ में पांच लाख नगद रखकर चुनाव लड़ रहे हैं.
पलामू लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद की प्रत्याशी ममता भुइयां ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र जमा किया है. शपथ पत्र के अनुसार ममता भुइयां के पास पांच लाख रुपए नगद जबकि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है. ममता भुइयां के पास 350 ग्राम सोना और 182 ग्राम चांदी है. राजद प्रत्याशी के पास बैंक खाते में 4.19 लख रुपए हैं. ममता भुइयां के पति एक पास 1,99,249 रुपए नगद है. ममता भुइयां के पास 34.71 लाख और उनके पति के पास 33.24 लाख की संपत्ति है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु दयाल राम की पांच वर्षों में संपत्ति करीब 58 लख रुपए बढ़ गई है. 2019 में जब विष्णु दयाल राम पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे तो उनके पास करीब 1.56 करोड़ की संपत्ति थी. 2024 में चुनावी शपथ पत्र के अनुसार विष्णुदयाल राम के पास 2.14 करोड़ की संपत्ति हो गई है. इस दौरान विष्णु दयाल राम पर ऋण भी बड़ा है 2019 में विष्णु दयाल राम पर 90,222 रुपए का लोन था. 2024 में विष्णुदयाल राम पर 12.37 लाख का लोन हो गया है. वीडी राम के बैंक खाते में 6.15 लाख हैं जबकि हाथ में 1.90 लाख रुपए कैश है.
कामेश्वर बैठा के पास हाथ में पांच लाख रुपए है नगद
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा के पास हाथ में पांच लाख रुपए हैं. जबकि बैंक में एक लाख रुपए नगद है. कामेश्वर बैठा के पास करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें-