पटना: राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है. मलिया महादेव मंदिर स्तिथ जल्ला रोड इलाके में प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार आज सुबह अपने घर से निकला थे. घर से निकलते ही धात लगाए अपराधियो ने तीन-चार गोली उन पर चलाई और वहां से फरार हो गए. गोली लगने से अरुण की घटनास्थल पर गिर गए. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जमीन विवाद में हत्या: प्रॉपर्टी डीलर अरुण की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया है. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एएसपी सारथ एसआर पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से हत्या का कारण पूछने में जुट गए. फिलहाल हत्या का कारण अबतक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि अरुण जमीन के खरीद बिक्री का करता था, इसलिय जमीन विवाद में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.
नामचीन लोगों पर लगा हत्या का आरोप: अरुण की हत्या की खबर सुनकर इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने हत्या के पीछे कई नामचीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल एएसपी सारथ एसआर ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर परिजनों ने अरुण की हत्या का आरोप जिन नामचीन लोगों पर लगाया है, उसकी भी जांच की जा रही है.
"पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच गई है. अभी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. लोगों का कहना है कि युवक प्रॉपर्टी डीलर था और जमीन विवाद में उसकी हत्या की गई है. इस पहलू पर भी जांच की जा रही है."- सारथ एसआर, एएसपी
पढ़ें-पटना में ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने चाकू घोंपकर मार डाला - Murder In Patna