ETV Bharat / state

अमरोहा में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप - Property Dealer Murder in Amroha - PROPERTY DEALER MURDER IN AMROHA

यूपी के अमरोहा में सोमवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे आरोपों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 4:16 PM IST

अमरोहा: जिले के थाना गजरौला इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारकर भाग रहे आरोपों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे विक्रम पुत्र अंतर सिंह निवासी ग्राम चकनवाला गजरौला औद्योगिक क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास से आ रहे थे, तभी उन्हें एक बाइक सवार ने पीछे से गोली मार दी, जिससे अंतर सिंह वहीं पर गिर गए. सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गोली मारने वाले आरोपी अर्जुन को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Video Credit; ETV Bharat)
इलाके में मचा हड़कंप दिनदहाड़े गोली लगने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार व सीओ श्वेताभ भास्कर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है और घटना की गहनता से जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले में सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी का काम करता है. इनकी कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अमरोहा में भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी के मामा की गोली मार कर हत्या

यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण: दोस्तों ने मांगी 6 करोड़ फिरौती, रुपये न मिलने पर कर दी हत्या


अमरोहा: जिले के थाना गजरौला इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारकर भाग रहे आरोपों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे विक्रम पुत्र अंतर सिंह निवासी ग्राम चकनवाला गजरौला औद्योगिक क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास से आ रहे थे, तभी उन्हें एक बाइक सवार ने पीछे से गोली मार दी, जिससे अंतर सिंह वहीं पर गिर गए. सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए गोली मारने वाले आरोपी अर्जुन को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Video Credit; ETV Bharat)
इलाके में मचा हड़कंप दिनदहाड़े गोली लगने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार व सीओ श्वेताभ भास्कर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लिया. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है और घटना की गहनता से जांच की जा रही है.

इस पूरे मामले में सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि मृतक प्रॉपर्टी का काम करता है. इनकी कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अमरोहा में भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गबंशी के मामा की गोली मार कर हत्या

यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण: दोस्तों ने मांगी 6 करोड़ फिरौती, रुपये न मिलने पर कर दी हत्या


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.