बारां. जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या व मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कवाई थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी व्यवसायी ने लेनदेन को लेकर प्लॉट लेने वाले ग्राहक पर चाकूओं से हमला कर दिया. हमले में घायल हुआ शख्स फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. वहीं, कवाई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर धाकड़ समाज ने भी रोष जताया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा जागीर निवासी भीमराज नागर ने कवाई निवासी परमानंद मंगल से 3 लाख 40 हजार रुपए में प्लॉट खरीदा था. इस राशि में से 3 लाख रुपए उसने दे दिए थे, बाकी 40 हजार करार की शर्तों को पूरा करने के बाद देना तय हुआ था, लेकिन प्रॉपर्टी व्यवसायी बिना शर्तें पूरी किए ही पूरी राशि लेना चाह रहा था. इसी मामले को लेकर दोनों में आपसी कहासुनी हो गई. कहासूनी के बाद आरोपी परमानन्द मंगल ने पीड़ित पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल घायल भीमराज का बारां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें : आपसी कहासुनी में महिला ने दूसरी महिला पर किया चाकू से जानलेवा हमला - Woman Attacks Another Woman
कवाई थानाधिकारी विनोद बैरवा ने बताया कि 40 हजार रुपए के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. घटना में आरोपी ने पीड़ित भीमराज पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित के बयान होने के बाद शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
धाकड़ समाज ने आंदोलन की चेतावनी : वहीं, दूसरी और मामले को लेकर धाकड़ समाज ने आक्रोश जताते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. धाकड़ युवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नागर ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धाकड़ समाज उग्र आंदोलन करेगा.