लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने मंगलवार को कई अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए आदेश जारी कर दिया. इनमें पांच अधिकारियों को क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गई है. इसके अलावा कई यातायात अधीक्षकों को भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर प्रमोशन दिया गया. इनमें से कई अधिकारी पहले से ही प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक की भूमिका निभा रहे हैं या फिर प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में डिपो या स्टेशन का कार्यभार संभाल रहे हैं. अधिकारियों का प्रमोशन संबंधी आदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की तरफ से जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) अंबरीन अख्तर को क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर प्रमोशन दे दिया गया. इसके अलावा अयोध्या क्षेत्र में प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक का दायित्व निभा रहे विमल राजन को प्रमोशन देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया. आगरा क्षेत्र में तैनात प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल को भी प्रमोशन दे दिया गया. अब क्षेत्रीय प्रबंधक बन गए हैं.
इसके अलावा मुरादाबाद क्षेत्र में तैनात प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह को भी अब क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. रायबरेली डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी को भी क्षेत्रीय प्रबंधक बना दिया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर यह सभी अधिकारी दो साल या सेवानिवृत्ति की तिथि तक जो भी पहले होगा, परिवीक्षा अवधि पर रहेंगे. एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवीक्षा अवध में उनकी सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर इन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के पुराने पद पर वापस किया जा सकता है.
सभी अधिकारी अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करेंगे. आरएम के अलावा एसएम के पद पर भी अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इनमें वाराणसी क्षेत्र में तैनात प्रभारी सेवा प्रबंधक प्रियम श्रीवास्तव को सेवा प्रबंधक बना दिया गया है. आजमगढ़ क्षेत्र में तैनात प्रभारी सेवा प्रबंधक एसके सेठ को भी अब सेवा प्रबंधक बनाया गया है. हाथरस डिपो में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार आर्य को भी सेवा प्रबंधक के पद पर प्रमोशन दिया गया है.
इसके अलावा कई डिपो में प्रभारी एआरएम की भूमिका निभा रहे अधिकारियों को एआरएम के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है. इनमें राप्ती नगर डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, लखनऊ के चारबाग डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, आजमगढ़ डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेश कुमार पाल, गाजीपुर डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके पांडेय, मैनपुरी डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव और एटा डिपो में तैनात प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार यादव को अब सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है.
कई सहायक क्षेत्रीय लेखाधिकारी को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) के पद पर भी प्रमोशन दिया गया है. इनमें परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात अशोक कुमार मेहरोत्रा, अयोध्या क्षेत्र में तैनात मंगत राम, कानपुर क्षेत्र में तैनात राकेश मिश्रा, हरदोई क्षेत्र में तैनात परवेज जमाल खां, लखनऊ क्षेत्र में तैनात एसपी शुक्ला, केंद्रीय भंडार लखनऊ में तैनात अजीत सिंह और वाराणसी क्षेत्र में तैनात सुनील कुमार द्विवेदी शामिल हैं.