पटना: हाल के दिनों में बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा शराब पीने के आए दिन हो रहे झगड़े फसाद की घटना देखने को मिलती है. इससे सबक लेते हुए मसौढ़ी के संघत पर मुसहरी के लोगों को एकजुट कर शराबबंदी की पहल की गई. जहां पर एक बैठक करके शराब बनाने वाले सभी महिला पुरुषों के साथ शराब से होने वाली सामाजिक बुराइया, बीमारियां से अवगत करवाते हुए शराबबंदी की पहल की गई.
"हम सभी समाज के लोग एकजुट होकर संघत पर मुसहरी जहां बृहद पैमाने पर शराब बनायी जा रही थी, वहां बैठक कर लोगों शराब बंद करने की अपील की है. लोगों ने भी शराब नहीं बनाने की शपथ ली है. 12 लोगों की एक टीम बनाई गई है, इसकी मॉनिटरिंग करेंगे."- रंजीत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, मालिकाना
लोगों को दिलायी शपथः इस बीच कई महिलाओं ने रोजगार की मुद्दा उठाया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सूअर पालन को बढ़ावा देने की बात पर उन्हें मदद करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि कई जिलों में जहरीली शराब से मौत और शराब पीने के बाद हो रहे झगड़े फसाद को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने एक बैठक कर संगत पर मुसहरी के लोगों के साथ बैठक की. वहां पर लोगों को 'शराब नहीं बनाएंगे, ना पीएंगे, ना पिलाएंगे और ना ही बेचेंगे' की शपथ दिलायी गयी.
निगरानी के लिए बनायी कमेटीः सामाजिक पहल को बनाए रखने को लेकर 12 लोगों की कमेटी बनाई गयी. कमेटी के लोग की जिम्मेदारी होगी कि हर 2 दिन पर मुसहरी में घूम-घूम देखेंगे कि कौन अभी तक अपने लिए गए शपथ का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. बता दें कि पूरे मसौढ़ी मुख्यालय में तरेगनाडीह मुसहरी और संघतपर मुसहरी देसी शराब बनाने के लिए बदनाम रहा है. पुलिस और एक्साइज विभाग की लगातार छापेमारी होती रहती है. गिरफ्तारियां भी होती रहती है.
"देसी शराब बनाने वाले लोगों के साथ बैठक कर सारी बातों से अवगत कराते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई है. उनसभी का हमें साथ मिल रहा है. उनलोगों ने कहा कि अब शराब नहीं बनाएंगे."- मुन्ना मांझी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, संगत पर
लोगों का मिल रहा सहयोगः आसपास के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इलाके में शराबबंदी करवाने में जुटे हैं. शराब बनाने वालों का भी सहयोग मिल रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि सारे समाज के लोगों को एकजुट कर यह पहल की जा रही है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना मांझी, सदन मांझी, विकास यादव, सुरेंद्र साव, मोहम्मद छोटू इराकी, नागेंद्र प्रसाद यादव समेत कई लोगों की टीम इसकी पहल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः