अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में प्रोग्रामर के 352 पदों के लिए 27 अक्टूबर को पांच जिला मुख्यालयों पर 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. गुरुवार को आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए. आयोग की ओर से परीक्षा की तैयारी की जा रही है. इससे पहले यह परीक्षा 2013 में हुई थी और अब 10 साल बाद होने जा रही है. इसमें अजमेर में 14 हजार 544 अभ्यर्थी 45 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षा देंगे.
आरपीएससी ने प्रोगामर ( सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं. अभ्यर्थी यथाशीघ्र अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. 372 पदों के लिए 72 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगा. परीक्षा पांच जिला मुख्यालय पर होगी. इनमें जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर शामिल है.
इसे भी पढ़ें - आरपीएससी: 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि जारी, 4 परीक्षाओं की तारीख में हुआ संशोधन
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र : आयोग की संयुक्त सचिव ऋषि बाला श्रीमाली ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले 20 अक्टूबर, 2024 को आवंटित किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से प्रवेश पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड करें. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है.
60 मिनट पहले पहुंचें अभ्यार्थी : उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. लिहाजा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचे, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर हो सके. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित किया जा सकता है.
रोल नंबर 2095169 से 2095528 तक के अभ्यर्थियों का प्रवेश केंद्र बदला : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा 2024 के जयपुर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि रोल नंबर 2095169 से 2095528 तक के अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए जयपुर में गुर्जर की थड़ी इलाके में न्यू सांगानेर रोड, ( 16-0090) में 344 ए कटेवा नगर स्थित मेट्रो पिलर नंबर 69,79 के सामने भवानी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल उपस्थित होना होगा. इस परीक्षा केंद्र के दूरभाष नंबर 9001773111 है. परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नवीन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों. उन्होंने बताया कि पूर्व में इन रोल नंबर के अभ्यर्थियों को ( 16-0130 ) जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित न्यू सांगानेर रोड पर कटेवा नगर क्षेत्र में श्री राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था.