लखनऊ : अलग-अलग हादसों में प्रोफेसर और रिटायर आरटीओ कर्मी की मौत हो गई. गुडंबा इलाके में शनिवार की सुबह सड़क पार कर रहे प्रोफेसर की बाइक में वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गई. वहीं चिनहट इलाके में सड़क पार कर रहे आरटीओ से रिटायर कर्मी को भी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी भी जान चली गई. इसके अलावा एक इलेक्ट्रीशियन की भी हादसे में मौत हुई है.
गुडंबा थाना स्थित टेढ़ी पुलिया चौकी प्रभारी राहुल करन सिंह ने बताया कि संत कबीर नगर निवासी राजेंद्र कुमार जायसवाल (55) जोगेश्वर विहार में किराए के मकान में परिवार संग रहते थे. वह एक निजी विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर थे. सुबह 10 बजे वह रिंग रोड पर श्रीराम धर्मकांटा के पास सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान बाइक ने टक्कर मार दी. सिर के पीछे गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया.
चिनहट स्थित सराय शेख के रहने वाले रमेश पांडेय (62) आरटीओ से सेवानिवृत्त थे. उनके बेटे अमन के अनुसार उनके पिता शाम को बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान चिनहट स्थित देवा रोड पर वाहन ने टक्कर मार दी. वह घायल अवस्था में पड़े थे. पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके मोबाइल से फोन कर परिवार को जानकारी दी. परिवार में पत्नी वंदना व 4 बच्चे हैं.
इसी कड़ी में बाराबंकी जिले के सफेदाबाद के असैनी के रहने वाले अतुल शर्मा (30) की बाइक में भी वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उनकी भी मौत हो गई. वह बीबीडी इलाके में एक निजी इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रीशियन थे.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत; पिता और दो मासूम बेटियों समेत 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर