ETV Bharat / state

रामनवमी पर आज लखनऊ से निकलेंगी कई शोभायात्राएं, इन रास्तों से न जाएं वरना होगी दिक्कत - Ram Navami 2024 - RAM NAVAMI 2024

रामनवमी पर आज लखनऊ से शोभायात्राएं निकलनी है. इसके मद्देनजर कई रास्तों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Ram Navami 2024
Ram Navami 2024
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:29 AM IST

लखनऊ: आज रामनवमी है, जिसके चलते शहर में कई जगहों पर शोभा यात्रा निकलनी है. ऐसे में राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक डाइवर्जन का इंतजाम किया है. ऐसे में यदि कोई कार्य से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्ग ही चुनें.

दोपहर 3 से 7 बजे तक जुलूस/यात्रा कपूरथला चौराहा से चलकर, नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर 08 नं0 चौराहा, डालीगंज रेल्वे क्रासिंग के बगल से थाना हसनगंज होते हुए अहियागंज गुरूद्वारा, बाटा चौराहा, अमीनाबाद होते हुए कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बारादरी से खाटू श्याम मन्दिर तक रहेगी उपरोक्त अवसर पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन कुछ इस तरह होगा.

रूट डायवर्जन पर एक नजर

  • गीता वस्त्रालय से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि गीता वस्त्रालय से सीधे थाना अलीगंज होते हुये अपनें गंतव्य को जा सकेंगे.
  • वर्मा बेकरी से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात रेलवे क्रासिंग की तरफ से थाना अलीगंज रोड होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
  • नीरा नर्सिंग होम तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएगा.
  • अल्कापुरी तिराहे से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात 8 नं. पुल की तरफ होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

आज कहां से निकलेंगी शोभायात्राएं

  • शाम 4 बजे अहिमामऊ चौराहा से मरीमाता मंदिर की तरफ छोटे-छोटे जुलूस निकलेंगे.
  • सुबह 11 बजे शोभायात्रा अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स से एलडीए चौराहा, पकरी पुल चौराहा, पकरी पुल चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, खजाना मार्केट, कृष्णानगर, पराग चौराहा पर समाप्त होगी.
  • 3 बजे से 5 बजे तक गोसाईगंज कस्बा से शोभा यात्रा निकलकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर रोड तक जायेगी.
  • 10 से 1 बजे तक अमेठी कस्बा में सुल्तानपुर रोड पर जुलूस रहेगा.
  • 12 बजे नरही मार्ग पर जुलूस /शोभायात्रा रहेगी.
  • 3 बजे से समाप्ति तक सांई पालिका यात्रा स्मृति वाटिका होते हुए, सुरक्षा शाखा, आर्यकन्या चौराहा, अतिथि होटल से दाहिने छठी गली प्रवेश होते हुए पुल के नीचे से बांये क्रासिंग से गोपालपुरवा चौकी से दाहिने बादशाहनगर चौराहा से यू-टर्न लेकर गोपालपुरवा चौराहा होते हुए गुरूद्वारा तिराहा से बांये एसकेएसडी इण्टर कॉलेज होते हुए पेपर मिल तिराहा से स्मृतिवाटिका तक जाएगी.
  • 2 से 6 बजे तक शोभा यात्रा श्री सिद्धनाथ मन्दिर, नाान महल रोड से वर्मा स्टाप, कंघी वाली गली, यहियागंज चौराहा, यहियागंज बर्तन बाजार, रकाबगंज किराना बाजार, पॉण्डेय गंज, बिरहाना क्रासिंग, खजुहा, नेहरू क्रास होते हुए सिद्धनाथ मन्दिर पर जाएगी.

  • 12 से 6 बजे शोभा यात्रा बारादरी अशर्फाबाद से गिरधारी इण्टर कालेज, दीनदयाल रोड कुर्सी मार्ग, बाजार खाला, त्रिवेणीनगर, नौबस्ता, मंसूर नगर होते हुए वापस बारादरी अशर्फाबाद श्री राम मंदिर तक पहुंच कर समाप्त होगी.


  • शाम 6 से रात 10 बजे तक शोभा यात्रा कोनेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर खुन खुन जी रोड पर एलआईसी ऑफिस के सामने से होकर खुन खुन जी रोड से चौक चौराहा, कमला नेहरू मार्ग से चरक चौराहा, चरक डायग्नोस्टि वाली गली से कोतवाली के सामने से चौक चौराहा से गोल दरवाजा, सर्राफा मार्केट से राममन्दिर बाग टोला पर पहुंच कर समाप्त होगी.


    11. शाम 6 से 8 बजे तक चिनहट क्षेत्र में सतरिवखेड़ा से एल्डिको तिराहा से चिनहट तिराहा तक शोभा यात्रा रहेगी।


    ये भी पढेंः UPSC में यूपी के इन होनहारों ने लहराया परचम, किसी को पहले प्रयास में मिली सफलता तो कोई ले रहा IPS की ट्रेनिंग - UPSC RESULT 2023

ये भी पढ़ेंः बाहुबली धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद की पत्नी को BSP ने बनाया है लोकसभा उम्मीदवार

लखनऊ: आज रामनवमी है, जिसके चलते शहर में कई जगहों पर शोभा यात्रा निकलनी है. ऐसे में राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक डाइवर्जन का इंतजाम किया है. ऐसे में यदि कोई कार्य से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्ग ही चुनें.

दोपहर 3 से 7 बजे तक जुलूस/यात्रा कपूरथला चौराहा से चलकर, नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर 08 नं0 चौराहा, डालीगंज रेल्वे क्रासिंग के बगल से थाना हसनगंज होते हुए अहियागंज गुरूद्वारा, बाटा चौराहा, अमीनाबाद होते हुए कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बारादरी से खाटू श्याम मन्दिर तक रहेगी उपरोक्त अवसर पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन कुछ इस तरह होगा.

रूट डायवर्जन पर एक नजर

  • गीता वस्त्रालय से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि गीता वस्त्रालय से सीधे थाना अलीगंज होते हुये अपनें गंतव्य को जा सकेंगे.
  • वर्मा बेकरी से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात रेलवे क्रासिंग की तरफ से थाना अलीगंज रोड होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
  • नीरा नर्सिंग होम तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएगा.
  • अल्कापुरी तिराहे से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात 8 नं. पुल की तरफ होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.

आज कहां से निकलेंगी शोभायात्राएं

  • शाम 4 बजे अहिमामऊ चौराहा से मरीमाता मंदिर की तरफ छोटे-छोटे जुलूस निकलेंगे.
  • सुबह 11 बजे शोभायात्रा अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स से एलडीए चौराहा, पकरी पुल चौराहा, पकरी पुल चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, खजाना मार्केट, कृष्णानगर, पराग चौराहा पर समाप्त होगी.
  • 3 बजे से 5 बजे तक गोसाईगंज कस्बा से शोभा यात्रा निकलकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर रोड तक जायेगी.
  • 10 से 1 बजे तक अमेठी कस्बा में सुल्तानपुर रोड पर जुलूस रहेगा.
  • 12 बजे नरही मार्ग पर जुलूस /शोभायात्रा रहेगी.
  • 3 बजे से समाप्ति तक सांई पालिका यात्रा स्मृति वाटिका होते हुए, सुरक्षा शाखा, आर्यकन्या चौराहा, अतिथि होटल से दाहिने छठी गली प्रवेश होते हुए पुल के नीचे से बांये क्रासिंग से गोपालपुरवा चौकी से दाहिने बादशाहनगर चौराहा से यू-टर्न लेकर गोपालपुरवा चौराहा होते हुए गुरूद्वारा तिराहा से बांये एसकेएसडी इण्टर कॉलेज होते हुए पेपर मिल तिराहा से स्मृतिवाटिका तक जाएगी.
  • 2 से 6 बजे तक शोभा यात्रा श्री सिद्धनाथ मन्दिर, नाान महल रोड से वर्मा स्टाप, कंघी वाली गली, यहियागंज चौराहा, यहियागंज बर्तन बाजार, रकाबगंज किराना बाजार, पॉण्डेय गंज, बिरहाना क्रासिंग, खजुहा, नेहरू क्रास होते हुए सिद्धनाथ मन्दिर पर जाएगी.

  • 12 से 6 बजे शोभा यात्रा बारादरी अशर्फाबाद से गिरधारी इण्टर कालेज, दीनदयाल रोड कुर्सी मार्ग, बाजार खाला, त्रिवेणीनगर, नौबस्ता, मंसूर नगर होते हुए वापस बारादरी अशर्फाबाद श्री राम मंदिर तक पहुंच कर समाप्त होगी.


  • शाम 6 से रात 10 बजे तक शोभा यात्रा कोनेश्वर महादेव मन्दिर से प्रारम्भ होकर खुन खुन जी रोड पर एलआईसी ऑफिस के सामने से होकर खुन खुन जी रोड से चौक चौराहा, कमला नेहरू मार्ग से चरक चौराहा, चरक डायग्नोस्टि वाली गली से कोतवाली के सामने से चौक चौराहा से गोल दरवाजा, सर्राफा मार्केट से राममन्दिर बाग टोला पर पहुंच कर समाप्त होगी.


    11. शाम 6 से 8 बजे तक चिनहट क्षेत्र में सतरिवखेड़ा से एल्डिको तिराहा से चिनहट तिराहा तक शोभा यात्रा रहेगी।


    ये भी पढेंः UPSC में यूपी के इन होनहारों ने लहराया परचम, किसी को पहले प्रयास में मिली सफलता तो कोई ले रहा IPS की ट्रेनिंग - UPSC RESULT 2023

ये भी पढ़ेंः बाहुबली धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या, पूर्व सांसद की पत्नी को BSP ने बनाया है लोकसभा उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.