ETV Bharat / state

बारिश बनी मुसीबत, गौला बैराज से छोड़ा गया पानी, हल्द्वानी समेत लालकुआं में हुआ जलभराव - Waterlogging in Haldwani

Haldwani Heavy Rain हल्द्वानी में भारी बारिश से गौला बैराज से छोड़े गए पानी से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं सिंचाई विभाग और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.

heavy rain in haldwani
हल्द्वानी में भारी बारिश (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 3:02 PM IST

हल्द्वानी समेत लालकुआं में हुआ जलभराव (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रेड अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते गौला नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. वहीं भारी बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. गौला बैराज से सबसे ज्यादा पानी सिंचाई विभाग की नहरों के माध्यम से डिस्चार्ज किया जाता है. लिहाजा हल्द्वानी सहित लालकुआं के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल का कहना है कि भारी बरसात के चलते पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा है कि सिंचाई विभाग की नहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं भारी बारिश के अलर्ट के चलते सिंचाई विभाग की सभी बाढ़ चौकियां और पूरा विभाग बाढ़ प्रबंधन में जुटा हुआ है.साथ ही गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर तत्काल तटवर्ती इलाकों में सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. हल्द्वानी और लालकुआं के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन की टीम खुद मौके पर जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम के टीमों को मैदान में उतारा है.

हल्द्वानी शहर के नहर और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. डीएम नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि हल्द्वानी में कई जगह सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर तत्काल कार्य कराया जा रहा है.इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने के लिए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी की जा रही है.साथ ही सरकारी मशीनरी मौके पर मौजूद है या नहीं इसको भी क्रॉस चेक कराया जा रहा है. जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मानसून के मद्देनजर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सहित सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-भारी बारिश से 72 साल पुरानी केदारनाथ हाईवे की सुरंग क्षतिग्रस्त, शिव मूर्ति अलकनंदा में डूबी, हर तरफ हाहाकार

हल्द्वानी समेत लालकुआं में हुआ जलभराव (वीडियो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रेड अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते गौला नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. शुक्रवार सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. वहीं भारी बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. गौला बैराज से सबसे ज्यादा पानी सिंचाई विभाग की नहरों के माध्यम से डिस्चार्ज किया जाता है. लिहाजा हल्द्वानी सहित लालकुआं के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नैनवाल का कहना है कि भारी बरसात के चलते पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा है कि सिंचाई विभाग की नहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं भारी बारिश के अलर्ट के चलते सिंचाई विभाग की सभी बाढ़ चौकियां और पूरा विभाग बाढ़ प्रबंधन में जुटा हुआ है.साथ ही गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर तत्काल तटवर्ती इलाकों में सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. हल्द्वानी और लालकुआं के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन की टीम खुद मौके पर जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम के टीमों को मैदान में उतारा है.

हल्द्वानी शहर के नहर और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. डीएम नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि हल्द्वानी में कई जगह सड़क धंसने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर तत्काल कार्य कराया जा रहा है.इसके अलावा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से बंद सड़कों को खोलने के लिए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी की जा रही है.साथ ही सरकारी मशीनरी मौके पर मौजूद है या नहीं इसको भी क्रॉस चेक कराया जा रहा है. जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि मानसून के मद्देनजर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सहित सभी विभागों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-भारी बारिश से 72 साल पुरानी केदारनाथ हाईवे की सुरंग क्षतिग्रस्त, शिव मूर्ति अलकनंदा में डूबी, हर तरफ हाहाकार

Last Updated : Jul 5, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.