ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने शेयर की त्रिवेणी घाट गंगा आरती की फोटो, गंगा दशहरा की दी शुभकामनाएं - Priyanka Gandhi on Ganga Dussehra - PRIYANKA GANDHI ON GANGA DUSSEHRA

Priyanka Gandhi on Ganga Dussehra, Ganga Aarti at Triveni Ghat गंगा दशहरा के मौके पर प्रियंका गांधी ने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट की गंगा आरती की फोटो शेयर की है. प्रियंका गांधी ने इस फोटो को शेयर करते हुए सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

Etv Bharat
प्रियंका गांधी ने शेयर की त्रिवेणी घाट गंगा आरती की फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 16, 2024, 3:52 PM IST

ऋषिकेश/उत्तरकाशी: ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में होने वाली गंगा आरती देश-विदेश के साथ ही यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण का केंद्र है. जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत यहां पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हो चुका है. प्रतिदिन शाम को यहां होने वाली संगीतमय आरती देश-विदेश में प्रसिद्ध है. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषिकेश गंगा आरती की फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

Etv Bharat
त्रिवेणी घाट गंगा आरती की फोटो (फोटो सोर्स प्रियंका गांधी फेसबुक)

प्रियंका गांधी से शेयर की त्रिवेणी घाट की गंगा आरती: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, युटुब, एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की फोटो शेयर की है. अपने संदेश में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि मां गंगा के पावन अवतरण पर्व गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

गंगोत्री और उत्तरकाशी में गंगा दशहरा की धूम: वही, उत्तरकाशी जिले में गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं एवं देवडोलियों ने गंगा में डुबकी लगाई. उत्तरकाशी एवं गंगोत्री में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर्व के दिन ही मां गंगा शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगोत्री में सुबह गंगा जी का महाभिषेक किया गया. राजा भगीरथ की मूर्ति को डोली में बैठाकर गंगा घाट पर ले जाया गया. वहां राजा भागीरथ की ओर से गंगा की पूजा कराई गई. गांगोत्री धाम में गंगा दशहरा के दिन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व सह सचिव राजेश सेमवाल, पवन सेमवाल, हरीश सेमवाल आदि ने बताया गंगा दशहरा पर राजा भगीरथ के साथ ही गंगा जी की पूजा होती है. राजा भगीरथ के कठोर तप से ही गंगा धरती पर उतरी थी.

पढ़ें- गंगा दशहरा: जानें क्यों मनाया जाता है पर्व, कथा और क्या है स्नान का महत्व - Importance Of Ganga Dussehra

ऋषिकेश/उत्तरकाशी: ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में होने वाली गंगा आरती देश-विदेश के साथ ही यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण का केंद्र है. जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत यहां पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हो चुका है. प्रतिदिन शाम को यहां होने वाली संगीतमय आरती देश-विदेश में प्रसिद्ध है. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषिकेश गंगा आरती की फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

Etv Bharat
त्रिवेणी घाट गंगा आरती की फोटो (फोटो सोर्स प्रियंका गांधी फेसबुक)

प्रियंका गांधी से शेयर की त्रिवेणी घाट की गंगा आरती: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, युटुब, एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की फोटो शेयर की है. अपने संदेश में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि मां गंगा के पावन अवतरण पर्व गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

गंगोत्री और उत्तरकाशी में गंगा दशहरा की धूम: वही, उत्तरकाशी जिले में गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं एवं देवडोलियों ने गंगा में डुबकी लगाई. उत्तरकाशी एवं गंगोत्री में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर्व के दिन ही मां गंगा शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगोत्री में सुबह गंगा जी का महाभिषेक किया गया. राजा भगीरथ की मूर्ति को डोली में बैठाकर गंगा घाट पर ले जाया गया. वहां राजा भागीरथ की ओर से गंगा की पूजा कराई गई. गांगोत्री धाम में गंगा दशहरा के दिन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व सह सचिव राजेश सेमवाल, पवन सेमवाल, हरीश सेमवाल आदि ने बताया गंगा दशहरा पर राजा भगीरथ के साथ ही गंगा जी की पूजा होती है. राजा भगीरथ के कठोर तप से ही गंगा धरती पर उतरी थी.

पढ़ें- गंगा दशहरा: जानें क्यों मनाया जाता है पर्व, कथा और क्या है स्नान का महत्व - Importance Of Ganga Dussehra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.