सवाई माधोपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय निजी दौरे के बाद गुरुवार को सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका अपने परिवार के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रणथंभौर से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना हुईं. वो जयपुर में सपरिवार अपने एक पारिवारिक मित्र की शादी में शामिल होंगी.
वहीं, जयपुर रवाना होने से पहले प्रियंका ने रणथंभौर के जोन तीन में सुबह की पारी में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. साथ ही यहां उन्होंने लेक एरिया में बाघिन ऐरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखी. इस दौरान प्रियंका के साथ ही उनकी सांस मौरीन वाड्रा, बेटा रेहान और बेटी मिराया वाड्रा मौजूद रही. रणथंभौर में टाइगर सफारी के बाद प्रियंका अपने परिवार के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गईं.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित पहुंची रणथंभौर
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ रणथंभौर पहुंची थीं, जहां उन्होंने शाम की पारी में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया और जोन तीन में बाघिन ऐरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखी. उसके बाद बुधवार को प्रियंका और उनका पूरा परिवार रणथंभौर स्थित होटल शेर बाग में आराम किया और गुरुवार को सभी जयपुर के लिए रवाना हो गए. जयपुर में प्रियंका सपरिवार अपने पारिवारिक मित्र की शादी में शामिल होंगी.