ETV Bharat / state

"मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लिए बनाए कानून... भाजपा देती है ड्रग माफियाओं को संरक्षण" - Priyanka Gandhi in Bawanikheda - PRIYANKA GANDHI IN BAWANIKHEDA

भिवानी के बवानीखेड़ा में जनसभा को संबोधित करने आईं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा पर अडानी व अंबानी जैसे उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने का आरोप लगाया.

PRIYANKA GANDHI IN BAWANIKHEDA
बवानीखेड़ा में प्रियंका गांधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 8:03 PM IST

भिवानी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भिवानी के बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के लिए वोट मांगे. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों का भी इस दौरान जिक्र किया और भाजपा को आड़े हाथ लिया.

की जाएगी जातिगत जनगणना : प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगा. साथ ही, 300 यूनिट बिजली और 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत गणना के कार्यों को भी हरियाणा में किया जाएगा, ताकि जातिगत जनगणना के अनुसार राज्य सरकार की नीतियां बनाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा सके.

बवानीखेड़ा में प्रियंका गांधी (Etv Bharat)

अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया : प्रियंका गांधी ने मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए जाने के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार ने सीधे रूप से अडानी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. देश के बंदरगाह व हवाई अड्डे उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव में सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जुलाना में बोली प्रियंका गांधी- बीजेपी ने हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात किया, बेटियों का भरोसा तोड़ा, अब सरकार बदलने का समय आ गया - Priyanka Gandhi Rally In Jind

उन्होंने प्रधानमंत्री की साफ व नेक नियत को लेकर भी प्रश्र चिह्न खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया और कागजों में उलझाए रखने का कार्य उन्होंने 10 साल के दौरान किया.

भाजपा ने ड्रग माफिया को संरक्षण दिया : उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए. हरियाणा में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई और इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया. उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा दिया जाने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया.

भिवानी: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भिवानी के बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के लिए वोट मांगे. उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों का भी इस दौरान जिक्र किया और भाजपा को आड़े हाथ लिया.

की जाएगी जातिगत जनगणना : प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते ही दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगा. साथ ही, 300 यूनिट बिजली और 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत गणना के कार्यों को भी हरियाणा में किया जाएगा, ताकि जातिगत जनगणना के अनुसार राज्य सरकार की नीतियां बनाकर हर वर्ग को लाभ पहुंचाया जा सके.

बवानीखेड़ा में प्रियंका गांधी (Etv Bharat)

अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया : प्रियंका गांधी ने मंच के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए जाने के आरोप लगाए और कहा कि भाजपा सरकार ने सीधे रूप से अडानी व अंबानी जैसी बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. देश के बंदरगाह व हवाई अड्डे उद्योगपतियों को कौड़ी के भाव में सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : जुलाना में बोली प्रियंका गांधी- बीजेपी ने हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात किया, बेटियों का भरोसा तोड़ा, अब सरकार बदलने का समय आ गया - Priyanka Gandhi Rally In Jind

उन्होंने प्रधानमंत्री की साफ व नेक नियत को लेकर भी प्रश्र चिह्न खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया और कागजों में उलझाए रखने का कार्य उन्होंने 10 साल के दौरान किया.

भाजपा ने ड्रग माफिया को संरक्षण दिया : उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए. हरियाणा में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई और इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया. उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा दिया जाने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.