सवाई माधोपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को एक बार फिर सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर पहुंचीं, जहां वे रणथंभौर के पांच सितारा होटल शेरबाग में ठहरी हैं. जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका गांधी 8 दिसंबर तक रणथंभौर में रहेंगी. प्रियंका गांधी निजी दौरे पर रणथंभौर आई हैं.
बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेंगी. होटल शेरबाग पहुंचने पर होटल प्रबंधन द्वारा उनका राजस्थानी परंपरा के मुताबिक स्वागत किया गया. जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार सुबह की पारी में रणथम्भौर में टाइगर सफारी करेंगी. प्रियंका गांधी का एक माह के अंदर ही रणथंभौर का यह दूसरा दौरा है.
पढ़ें : रणथंभौर से सपरिवार जयपुर के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा
इससे पहले पिछले माह ही प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ रणथंभौर आई थीं और रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया था. प्रियंका और उनके परिवार ने विगत माह ही रणथंभौर के जोन नंबर 3 में बाघिन ऐरोहेड और उसके तीन शावकों की अठखेलियां देखी थी. इस दौरान प्रियंका के बेटे रेहान ने अपने कैमरे में इस नजारे की तस्वीरें कैद की थी. यहां तीन दिन तक रुकने के बाद उन्होंने जयपुर में एक शादी समारोह में शिरकत की थी.
जिसके बाद एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा रणथम्भौर पहुंची हैं और 8 दिसंबर तक वे रणथंभौर में ही रुकेंगी. प्रियंका गांधी के निजी दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं.