श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने रविवार को एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में श्रीगंगनगर लोकसभा से प्रियंका बैलान को टिकट दिया गया है. वर्तमान सांसद निहालचंद का टिकट इस बार काट दिया गया है.
प्रियंका बैलान अनूपगढ़ की निवासी हैं जो बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में आता है. प्रियंका बैलान के पति प्रिंस नागपाल गिरदावर हैं और पिता जलदाय विभाग के रिटायर्ड एक्सईएन हैं. बैलान वर्तमान में अनूपगढ़ नगरपरिषद की सभापति हैं और बीए, एमबीए तक शिक्षित हैं. बैलान 2013 से सक्रिय राजनीति में हैं. बैलान को 2013 में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिला था, लेकिन उम्र कम होने के कारण टिकट निरस्त कर दी गई थी. प्रियंका बैलान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री के पद पर रही हैं. 2017-2019 तक भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहे. जुलाई 2023 में भाजपा में प्रदेश मंत्री का पद पर रहीं.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 7 सीटों पर नाम घोषित, जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट - BJP 5th List
कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा से होगा मुकाबला: श्रीगंगनगर लोकसभा में भाजपा की प्रियंका बैलान का मुकाबला अब कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदोरा से होगा. श्रीगंगानगर लोकसभा में बसपा के देवकरण नायक भी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही माना जा रहा है. श्रीगंगनगर लोकसभा की 8 विधानसभाओं का विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था. वहीं किसान आंदोलन भी एक बार फिर से जारी है. ऐसे में भाजपा के सामने यह बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करके श्रीगंगानगर को भाजपा ने एक बड़ी राहत दी है.