जींद: नरवाना में शनिवार सुबह एक किड्स प्ले स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सुंदरपुरा गांव के खेतों में पलट गई. हादसे के समय स्कूल वैन में कुल 15 बच्चे सवार थे. घटना में तीन बच्चों को चोटें आई हैं. जिन्हें नरवाना के निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सूचना मिलते ही परिजन हादसा स्थल की तरफ दौड़ पड़े. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह किड्स मेलोडी प्ले स्कूल की वैन सुंदरपुरा गांव से 14 से 15 बच्चों को लेकर रवाना हुई थी. स्कूल वैन जब नरवाना आ रही थी तो सुंदरपुरा गांव से थोड़ा आगे जाकर अनियंत्रित हो गई. इसकी वजह से स्कूल वैन रोड के साइड में जाकर पलट गई. घटना के दौरान किसान भी खेतों में थे और राहगीर भी वहां से गुजर रहे थे. वैन के पलटते ही बच्चों की चीख पुकार ने उनका ध्यान खींचा. जिस पर लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला.
गनीमत ये रही कि स्कूल वैन के पास से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक और सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया. घटना में दो-तीन बच्चों को चोटें आईं, जिन्हें नरवाना के निजी अस्पताल में उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. जबकि अन्य बच्चों को अभिभावक अपने साथ ले गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे. चालक वैन को लापरवाही से चला रहा था जबकि सड़क की चौड़ाई भी ज्यादा नहीं है. सदर थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव सुंदरपुरा के निकट स्कूल वैन पलटने की शिकायत मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.