ETV Bharat / state

पहाड़ में परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के संचालन पर भड़का महासंघ, चक्का जाम की चेतावनी - इंद्रमणि बडोनी चौक पर जाम

Transport business demonstration in Rishikesh पहाड़ों में परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के संचालन पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 10:30 PM IST

पहाड़ में परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के संचालन पर भड़का महासंघ.

ऋषिकेश: पहाड़ी क्षेत्र में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें संचालित होने से प्राइवेट बस मालिक और चालक सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं. उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के बैनर तले शनिवार को प्राइवेट बस मालिकों और चालकों ने ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर सांकेतिक जाम लगाया और विरोध किया.

ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने पहाड़ी क्षेत्रों में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें संचालित होने के विरोध में जाम लगाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो प्राइवेट बस मालिक और चालक पुलिस के साथ उलझ गए. काफी देर पुलिस और चालकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आखिर में नायब तहसीलदार के माध्यम से उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया.

ज्ञापन में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों का संचालन पहाड़ पर रोकने और टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने सभी टैक्सी वाहनों के साथ मिलकर पूरे राज्य में चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

पहाड़ों में अपनी सेवा देने वाली बस कंपनी टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार पहाड़ से पलायन हो रहा है. जिस कारण बसों को 50 प्रतिशत सवारी भी नहीं मिल रही है. ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें यदि पहाड़ पर संचालित होंगी तो उनकी बसों को सवारी काफी कम मिलेगी. जिससे प्राइवेट बसों के मालिक और चालकों के आगे आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो जाएगी. इसलिए उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों का संचालन पहाड़ पर रोकने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बस संचालन में आ रही समस्या पर बस मालिक बोले, अनुबंध की नीति अच्छी, लेकिन अधिकारियों के लिए कही ये बात

पहाड़ में परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के संचालन पर भड़का महासंघ.

ऋषिकेश: पहाड़ी क्षेत्र में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें संचालित होने से प्राइवेट बस मालिक और चालक सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं. उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के बैनर तले शनिवार को प्राइवेट बस मालिकों और चालकों ने ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर सांकेतिक जाम लगाया और विरोध किया.

ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने पहाड़ी क्षेत्रों में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें संचालित होने के विरोध में जाम लगाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो प्राइवेट बस मालिक और चालक पुलिस के साथ उलझ गए. काफी देर पुलिस और चालकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आखिर में नायब तहसीलदार के माध्यम से उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया.

ज्ञापन में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों का संचालन पहाड़ पर रोकने और टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने सभी टैक्सी वाहनों के साथ मिलकर पूरे राज्य में चक्काजाम और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

पहाड़ों में अपनी सेवा देने वाली बस कंपनी टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लगातार पहाड़ से पलायन हो रहा है. जिस कारण बसों को 50 प्रतिशत सवारी भी नहीं मिल रही है. ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसें यदि पहाड़ पर संचालित होंगी तो उनकी बसों को सवारी काफी कम मिलेगी. जिससे प्राइवेट बसों के मालिक और चालकों के आगे आर्थिक तंगी की समस्या खड़ी हो जाएगी. इसलिए उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों का संचालन पहाड़ पर रोकने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बस संचालन में आ रही समस्या पर बस मालिक बोले, अनुबंध की नीति अच्छी, लेकिन अधिकारियों के लिए कही ये बात

Last Updated : Feb 17, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.