ETV Bharat / state

ललितपुर के राजघाट चौकी के पास पलटी निजी बस, एमपी के 24 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर - Lalitpur accident

मध्य प्रदेश से लड़की पक्ष के कुछ लोग शादी समारोह में आए थे. यहां से सभी गुरुवार की तड़के लौट रहे थे. इस दौरान उनकी बस रोड के किनारे पलट गई. हादसे में कई लोग घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिे्
पि्े
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:07 AM IST

ललितपुर : जिले में गुरुवार की तड़के राजघाट-ललितपुर मार्ग पर हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही बस बेकाबू होकर सड़कर किनारे पलट गई. हादसे में 24 यात्री घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला अशोक नगर के कस्बा मुंगवाली के रहने वाले लड़की पक्ष के कुछ लोग निजी बस से ललितपुर में एक शादी समारोह में आए थे. बुधवार को शादी की रस्में हुईं. इसके बाद गुरुवार की तड़के 3 बजे के करीब 25 से अधिक लोग बस से वापस अशोकनगर जा रहे थे.

Lalitpur accident
Lalitpur accident

बस राजघाट-ललितपुर मार्ग पर स्थित ग्राम मड़वारी के निकट पहुंची थी. इस दौरान अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पुलिया से टकराते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Lalitpur accident
Lalitpur accident

बस में सवार करीब 24 लोग घायल हो गए. सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने टीम के साथ मिलकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. इनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. सीओ ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. इनमें से हालत गंभीर होने पर कुछ को रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में आज पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे संबोधित, रूट डायवर्जन लागू

ललितपुर : जिले में गुरुवार की तड़के राजघाट-ललितपुर मार्ग पर हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही बस बेकाबू होकर सड़कर किनारे पलट गई. हादसे में 24 यात्री घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला अशोक नगर के कस्बा मुंगवाली के रहने वाले लड़की पक्ष के कुछ लोग निजी बस से ललितपुर में एक शादी समारोह में आए थे. बुधवार को शादी की रस्में हुईं. इसके बाद गुरुवार की तड़के 3 बजे के करीब 25 से अधिक लोग बस से वापस अशोकनगर जा रहे थे.

Lalitpur accident
Lalitpur accident

बस राजघाट-ललितपुर मार्ग पर स्थित ग्राम मड़वारी के निकट पहुंची थी. इस दौरान अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पुलिया से टकराते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Lalitpur accident
Lalitpur accident

बस में सवार करीब 24 लोग घायल हो गए. सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने टीम के साथ मिलकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. इनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. सीओ ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है. इनमें से हालत गंभीर होने पर कुछ को रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी में आज पीएम मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं, आगरा, बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे संबोधित, रूट डायवर्जन लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.