ETV Bharat / state

लखनऊ में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, मुंबई से पत्नी कर रही थी कॉल, फोन रिसीव न होने पर रिश्तेदार को भेजा - BANK EMPLOYEE KILLED HIMSELF

दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस. आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं. पुलिस कर रही जांच.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 8:26 AM IST

लखनऊ : चिनहट में एक प्राइवेट बैंक कर्मी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. मुंबई में रह रही पत्नी बार-बार पति को कॉल कर रही थी. फोन रिसीव न होने पर उसने रिश्तेदार को कमरे पर भेजा तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो युवक की लाश पड़ी थी. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

प्रयागराज के रहने वाले सूरज पांडे (26) चिनहट इलाके में किराए के मकान में रहते थे. वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे. उनकी पत्नी नेहा मुंबई में रहती है. सोमवार की सुबह वह पति को कॉल कर रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. कई बार प्रयास के बावजूद फोन रिसीव नहीं हो रहा था.

इसके बाद नेहा ने आलमबाग में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन करके कमरे पर जाने के लिए बोला. रिश्तेदार किसी तरह कमरे पर पहुंचा तो रूम अंदर से बंद था. कई बार आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था. अनहोनी की आशंका में उसने 112 डायल पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो कमरे में सूरज का शव पड़ा था. थानाध्यक्ष चिनहट भरत पाठक ने बताया कि सूरज 2 महीने से किराए के मकान में रह रहे थे. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई. युवक की साल 2019 में शादी हुई थी. युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला; पत्नी निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया की अग्रिम जमानत मंजूर

लखनऊ : चिनहट में एक प्राइवेट बैंक कर्मी ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. मुंबई में रह रही पत्नी बार-बार पति को कॉल कर रही थी. फोन रिसीव न होने पर उसने रिश्तेदार को कमरे पर भेजा तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो युवक की लाश पड़ी थी. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

प्रयागराज के रहने वाले सूरज पांडे (26) चिनहट इलाके में किराए के मकान में रहते थे. वह प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे. उनकी पत्नी नेहा मुंबई में रहती है. सोमवार की सुबह वह पति को कॉल कर रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. कई बार प्रयास के बावजूद फोन रिसीव नहीं हो रहा था.

इसके बाद नेहा ने आलमबाग में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन करके कमरे पर जाने के लिए बोला. रिश्तेदार किसी तरह कमरे पर पहुंचा तो रूम अंदर से बंद था. कई बार आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा था. अनहोनी की आशंका में उसने 112 डायल पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो कमरे में सूरज का शव पड़ा था. थानाध्यक्ष चिनहट भरत पाठक ने बताया कि सूरज 2 महीने से किराए के मकान में रह रहे थे. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई. युवक की साल 2019 में शादी हुई थी. युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला; पत्नी निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया की अग्रिम जमानत मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.