फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियां हो गई है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है. ऐसे में नेताजी लगातार जनता के बीच में जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने अपने खास कार्यक्रम क्या बोले नेताजी के तहत आज पृथला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां से बीजेपी के उम्मीदवार व पूर्व विधायक टेक चंद शर्मा से खास बातचीत की. टेकचंद शर्मा ने कहा पहले भी जनता ने मुझे वोट देकर पृथला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाया था और विधायक रहते हुए मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाया.
'कांग्रेस से है मुकाबला': टेकचंद शर्मा बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता मेरे साथ है. अभी भी इस विधानसभा में बहुत सारे काम बाकी है. सबसे ज्यादा दिक्कत है, सड़क और पानी निकासी की. यहां का सबसे बड़ा मुद्दा ही पानी निकासी का है. विधायक बनते ही मैं फिर से विकास कार्य को सुचारू रूप से चालू करवा दूंगा. जो भी समस्याएं हमारे विधानसभा क्षेत्र में उसको दूर करने का काम करूंगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनता मुझे अपना विधायक चुनकर चंडीगढ़ भेजेगी. हालांकि मेरा मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से है. बाकी किसी भी कैंडिडेट से मेरा कोई मुकाबला नहीं है.
बीजेपी प्रत्याशी ने किया जीत का दावा: पिछले विधानसभा में जो यहां पर विधायक चुनकर आए जनता ने जिस पर विश्वास जताया है. वह एक भी काम को नहीं करवा पाए. इस बार जनता एक बार फिर मुझे आशीर्वाद देने जा रही है. मुझे आशा है कि जनता के आशीर्वाद से हाथ से जीत कर जाऊंगा और यहां पर फिर से जिस तरह से मैं विकास कार्य करवाए वैसे ही विकास की झड़ी लगवाऊंगा.
नयनपाल रावत को हरा चुके हैं टेकचंद शर्मा: आपको बता दें पृथला विधानसभा क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया था. उसे दौरान यानी 2009 में इस विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन सभी को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस के रघुवीर सिंह तेवतिया ने 3155 वोटो के अंतर से बसपा को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं, 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से टेकचंद शर्मा ने मात्र 1179 मतों से बीजेपी के उम्मीदवार नयनपाल रावत को हराया था.
2019 में नयनपाल बने विधायक: 2019 की बात करें तो बीजेपी ने नयनपाल रावत की टिकट काट दी. जिसके बाद नयनपाल रावत निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए और नयनपाल रावत चुनाव जीतकर विधायक बने और उन्होंने विधायक बनते ही बीजेपी को समर्थन दे दिया. हालांकि उन्हें विश्वास था कि इस बार बीजेपी से उन्हें ही टिकट मिलेगी. लेकिन बीजेपी ने पृथला विधानसभा क्षेत्र से पंडित टेकचंद शर्मा को टिकट दिया. जिसके तहत अब पंडित टेकचंद शर्मा जनता के बीच जाकर अपने लिए और अपने पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं.